Advertisement

Updated March 8th, 2019 at 13:25 IST

औवैसी ने मध्यस्थ के लिए श्री श्री रविशंकर के नाम पर जताया ऐतराज, उमा भारती को भी लिया आड़े हाथों

इस बीच मध्यस्थता के लिए बने पैनल में शामिल श्री श्री रविशंकर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

उच्चतम न्यायालय ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामला शुक्रवार को मध्यस्थता के लिए भेज दिया। न्यायालय ने शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एफ एम आई कलीफुल्ला को मध्यस्थता के लिये गठित तीन सदस्यीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिसमें आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू भी शामिल हैं।

लेकिन इस बीच मध्यस्थता के लिए बने पैनल में शामिल श्री श्री रविशंकर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने  सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थ के तौर पर  श्री श्री रविशंकर के नाम पर आपत्ति जताते हुए उसका विरोध किया।  हालांकि उन्हें बाकि दो नामों से कोई आपत्ति नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, तो अब श्रीश्री रविशंकर को निष्पक्ष रहना होगा। उम्मीद है कि मध्यस्थ अपनी जिम्मेदारी समझेंगें।  हालांकि उन्होंने अतीत में बयान देते हुए कहा था कि अब चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, तो अब श्रीश्री रविशंकर को निष्पक्ष रहना होगा। उम्मीद है कि मध्यस्थ अपनी जिम्मेदारी समझेंगें। जिसके चलते बेहतर होता अगर SC ने किसी तटस्थ व्यक्ति को नियुक्त किया होता।

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने उमा भारती पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बयान घृणा से भरा हुआ है।

हालांकि उमा भारती ने कोर्ट ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसका सम्मान करते हैं लेकिन जहां राम लाला विराजमान हैं वहीं भव्य राम मंदिर का निर्माण ही हो सकता है। ये देश धर्मनिरपेक्ष है जहां मस्जिद है, जहां गुरूद्वारा है, वो है लेकिन वेटिकन सीटी में सिर्फ चर्च है ऐसे में अयोध्या में राम का जन्म हुआ है तो वहां राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। मैं अदालत द्वारा नामित मध्यस्थों पर टिप्पणी नहीं करना चाहती। लेकिन एक हिंदू के रूप में, मुझे लगता है, एक मंदिर बनाना चाहिए जहां भगवान राम का जन्म हुआ था।

Advertisement

Published March 8th, 2019 at 13:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo