Advertisement

Updated April 12th, 2021 at 16:08 IST

एक्सपर्ट कमेटी ने दी Sputnik V को मंजूरी, बढ़ते मामलों के बीच भारत को मिलेगी तीसरी वैक्सीन

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने रूस के स्पुतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने रूस के स्पुतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की है। यदि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया इस सिफारिश को स्वीकार करता है, तो कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोवैक्सीन (COVAXIN) और कोविशील्ड (COVISHIELD) के बाद, ये भारत में तीसरी स्वीकृत कोविड-19 की वैक्सीन बन जाएगी। डॉ.रेड्डी द्वारा भारत में निर्मित होने वाले इस टीके ने चरण 3 के परीक्षणों में 91.6% की प्रभावकारिता दिखाई है।

गौरतलब है कि 11 अगस्त, 2020 को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार ने स्पुतनिक वी को मंजूरी दे दी है, जो कोविड-19 के खिलाफ दुनिया का पहला टीका है। इसका नाम सोवियत संघ द्वारा लॉन्च किए गए दुनिया के पहले उपग्रह के नाम पर रखा गया है। वैक्सीन को गेमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ विकसित किया गया है।

भारत में कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 3 जनवरी को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की विषय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए, कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी थी। भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के साथ बनी कोविशील्ड 70.42 प्रतिशत की अपनी समग्र प्रभावकारिता के साथ एक पुनरावर्ती चिंपांजी एडिनोवायरस वैक्सीन है। दूसरी ओर, कोवैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा ICMR और NIV के सहयोग से विकसित एक पूर्ण विरिअन निष्क्रिय कोरोना वायरस वैक्सीन है।

जबकि शुरुआती चरण में केवल स्वास्थ्य सुविधाओं और फ्रंटलाइन श्रमिकों को ही सरकारी सुविधाओं का टीकाकरण किया गया था, दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और कॉमरेडिटी वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी शामिल कर टीकाकरण अभियान का विस्तार किया गया था। फिर 1 अप्रैल से, 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति टीकाकरण के लिए पात्र बन गए थे। 

गुरुवार को सभी सीएम को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने 11 से 14 अप्रैल तक 'टीका उत्सव' आयोजित किया है जिसमें राज्यों से माइक्रो-कंट्रीब्यूशन ज़ोन पर ध्यान केंद्रित करने और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने का अनुरोध किया। भारत में अब तक कुल 9,20,19,734 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है, जिसमें से 1,22,02,886 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी मिल चुकी है।

Advertisement

Published April 12th, 2021 at 16:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo