Advertisement

Updated November 28th, 2022 at 11:20 IST

Shraddha Murder Case: 'चालाक' Aaftab चल रहा है ऐसे 'दांव', ताकि ना खुल पाए हत्या का 'राज'!

'लिव इन पार्टनर' श्रद्धा (Shraddha Murder Case) की हत्या का आरोपी आफताब (Aaftab) बहुत ही शातिर है। पुलिस की जांच को भटकाने के लिए आफताब लगातार नए नए दांव खेल रहा है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

'लिव इन पार्टनर' श्रद्धा (Shraddha Murder Case) की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला बहुत ही शातिर है। पुलिस की जांच को भटकाने के लिए आफताब लगातार नए नए दांव खेल रहा है। इस बीच आफताब (Aaftab) को लेकर एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिससे हर कोई चौंक गया है। श्रद्धा के कत्ल से जुड़ा कोई 'राज' ना खुल पाए, इसलिए आफताब पॉलीग्राफी जैसे टेस्टों से बचने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, आफताब ने जेल के अंदर खाना छोड़ने की कोशिश में है और वो ठीक से नींद भी नहीं ले रहा है, ताकि बीमार हो जाए। आफताब ऐसा इसलिए भी कर रहा है कि ताकि पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) हो या दूसरा कोई भी टेस्ट तो उसमें मुश्किल आ जाए।

सूत्रों ने बताया कि आफताब जेल में पूरी रात नहीं सोया है। वह जेल में अपने सेल के गेट पर रात भर बैठा रहा। उसने खाना खाने से भी मना कर दिया। हालांकि जेल प्रशासन ने खाना खाने को बार बार कहा, तब जाकर आफताब ने खाना खाया। सूत्रों ने मुताबिक, आफताब बहुत चालाकी से ऐसे कदम उठा रहा है। उसे पता है कि अगर वह नहीं सोएगा तो उसके दिमाग को रेस्ट नहीं मिलेगा और ऐसे में पॉलीग्राफ समेत अन्य टेस्ट होंगे तो उसमें मुश्किल आएगी। वह कोशिश कर रहा है कि ऐसी हरकतें करे, जिससे वह बीमार हो जाए। 

बता दें कि आफताब का फिलहाल पॉलीग्राफी टेस्ट किया जा रहा है। आज फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए उसे रोहिणी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ले जाया जाएगा। रविवार को आफताब को एफएसएल ले जाया गया था, लेकिन उसका पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं हो सका। आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार से शुरू हुआ था, लेकिन उसके स्वास्थ्य की स्थिति के कारण इसे टाल दिया गया था। पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा होने के बाद ही आफताब का नार्को टेस्ट किया जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें: JDU के MLC Gulam Gaush ने मुस्लिमों पर की ऐसी टिप्पणी, बढ़ सकती है Nitish Kumar की टेंशन!

हालांकि अभी तक के पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुका है। सूत्रों की मानें तो पॉलीग्राफिक टेस्‍ट में आफताब ने बताया कि वह श्रद्धा से नफरत करने लगा था। उसने यह भी कबूल किया है कि श्रद्धा को घूमना पसंद था और वो उसे घुमाने के लिए हिमाचल लग गया था, जो उसके साजिश का हिस्‍सा था। आफताब ने बताया कि इस साल 3 मई को ईद थी। श्रद्धा को घूमने का बहुत शौक था। इसलिए उसने श्रद्धा से वादा किया था कि ईद के बाद वो उसे घुमाने हिमाचल प्रदेश की वादियों में ले जाएगा। ईद के बाद दोनों मुंबई से हिमाचल गए थे। 

सूत्रों के अनुसार, आफताब का इरादा हिमाचल में श्रद्धा को ठिकाने लगाने का था, लेकिन हिमचाल में उसे मौका नहीं मिला। सूत्रों का कहना है कि पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान पुलिस कथित तौर पर आफताब से 50 सवाल पूछ रही है, ताकि हत्या की पूरी साजिश का पता चल सके। बता दें कि अभी आफताब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। 'लिव इन पार्टनर' श्रद्धा की हत्या के आरोप में आफताब को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें दिल्ली के कई स्थानों पर फेंका था।

यह भी पढ़ें: Bhopal में 'धर्मांतरण' की क्लास; हिंदू संगठन के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर किया हंगामा

Advertisement

Published November 28th, 2022 at 11:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo