Advertisement

Updated April 7th, 2019 at 21:58 IST

भोपाल में हाई वोल्टेज ड्रामा: शिवराज सिंह चौहान ने कहा - आदर्श आचार संहिता लागू है, किसके निर्देश पर पुलिस वहां गई?

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'मध्य प्रदेश शांति का टापू है लेकिन उसे संविधान को ध्वस्त करने के लिए संघर्ष का अखाड़ा बना दिया गया है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। दरअसल, यहां आयकर विभाग की टीमों ने रविवार तड़के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) प्रवीण कक्कड़ और अन्य लोगों के भोपाल और इंदौर स्थित निजी आवास और अन्य ठिकानों पर छापे मारे। छापेमारी के बीच भोपाल के प्लैटिनम प्लाज़ा में CRPF की कार्रवाई के बीच आई एमपी पुलिस आ गई।  यहां IT टीम को अपनी सुरक्षा के साथ खतरा का अंदेसा होते ही अफसरों ने अपने आपको को एक कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद मौके पर CRPF का अतिरिक्त बल बुलाया गया है।

 

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'मध्य प्रदेश शांति का टापू है लेकिन उसे संविधान को ध्वस्त करने के लिए संघर्ष का अखाड़ा बना दिया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू है, किसके निर्देश पर पुलिस वहाँ गई? भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास हम सफल नहीं होने देंगे।'

बता दें केंद्र की नामी-गिरानी और विश्वसनीय एजेंसियों के खिलाफ कमलनाथ ने भी ममता बनर्जी की तरह दादागीरी दिखाई। आज भोपाल में कमलनाथ की पुलिस ने सीआरपीएफ को कार्रवाई से रोका तो फरवरी में कुछ ऐसी ही तस्वीरें कोलकाता में दिखीं थीं। जब ममता की पुलिस ने सीबीआई को कार्रवाई से रोक दिया था।


बता दें, दिल्ली में कमलनाथ के करीबी कहे जाने वाले आरके मिगलानी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। मिगलानी के अलावा कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के भोपाल और इंदौर के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं । आयकर विभाग ने दिल्ली के 35 ठिकानों के साथ-साथ कुल 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में 300 से भी ज्यादा अधिकारी शामिल रहे।


कमलनाथ के करीबियों पर शिकंजा

-आईटी छापेमारी में अबतक 9 करोड़ बरामद
-कमलनाथ के निजी सचिव के घर छापा
-कमलनाथ के सलाहकार के ठिकानों पर भी छापा
-कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के ठिकानों पर छापेमारी
-अमीरा ग्रुप और मोजर बेयर कपंनी पर छापेमारी
-रतुल पुरी से अगस्ता मामले पर ED ने पूछताछ की
-दिल्ली में 35 ठिकानों पर छापेमारी
-भोपाल, इंदौर, गोवा, दिल्ली में छापेमारी
-50 जगहों पर छापेमारी
-कार्रवाई में 300 से ज्यादा अधिकारी शामिल... 


 

Advertisement

Published April 7th, 2019 at 21:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo