Advertisement

Updated October 25th, 2019 at 16:00 IST

महाराष्ट्र: शिवसेना ने BJP पर बढ़ाया दबाव, मुंबई में आदित्य ठाकरे के लगाए CM वाले पोस्टर, घड़ी पहना हुआ शेर भी किया ट्वीट

इस बीच शिवसेना के तल्ख तेवर और बीजेपी को डराने वाली तस्वीर सामने आई है। इस पोस्टर ने बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन ने फिर से बहुमत का आंकड़ा तो पार कर दिया है लेकिन सरकार बनाने के लिए फ़डणवीस की राह आसान नजर नहीं आ रही है। चुनाव नतीजे आने के साथ ही शिवसेना ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शिवसेना बीजेपी को साफ साफ संदेश दे रही है भले ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई हो लेकिन सत्ता की चाबी उनके पास है।

इस बीच शिवसेना के तल्ख तेवर और बीजेपी को डराने वाली तस्वीर सामने आई है। इस पोस्टर ने बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। चुनाव प्रचार में दावे खूब किए गए थे कि बीजेपी और शिवसेना गठबंधन बड़े भाई और छोटे भाई की तरह चुनाव लड़ रहा है। 

मगर अब जब नतीजे आ गए हैं तो शिवसेना ने 50-50 फॉर्मूला याद दिला दिया है, फॉर्मूला तो छोड़िए वर्ली में लगा ये पोस्टर बताने लगा है बीजेपी को कि महाराष्ट्र का नया सीएम शिवसेना से ही होगा। वो नाम होगा आदित्य ठाकरे पोस्टर में भावी मुख्यमंत्री के तौर पर आदित्य ठाकरे नाम शिवसेना की तरफ से दिखाया गया है। तो इसका मतलब ये है कि शिवसेना ने बीजेपी को अपने मुख्यमंत्री प्रत्याशी बता दिया है।

इतना ही नहीं शिवसेना ने आज एक और पोस्ट ट्वीट की। संजय राउत ने इस पोस्ट को ट्वीट किया जिसमें एक शेर बना हुआ है और उसके गले में एक घड़ी जो की NCP का चुनाव चिन्ह है। साथ ही शेर के हाथ में एक कमल है तो इससे शिवसेना क्या दिखाना चाहती है। ये साफ पता चल रहा है क्योंकि शिवसेना लगातार BJP पर दबाव बनाने में जुटी है। शिवसेना साफ साफ इशारे कर रही है कि अगर बीजेपी ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो एनसीपी के साथ मिलाकर सरकार बना सकती है।

बता दें, अगर एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना एक साथ आ जाते हैं तो आंकड़ा 154 तक पहुंच जाएगा और बहुमत के लिए महज 145 सीटों की जरूरत है।

ऐसे में शिवसेना दबाव बना रही है कि आज सामना में भी शिवसेना ने शरद पवार की तारीफ कर बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश की। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या बीजेपी शिवसेना को मनाने में कामयाब हो पाती है या नहीं?

Advertisement

Published October 25th, 2019 at 16:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo