Advertisement

Updated April 5th, 2019 at 18:08 IST

अगस्ता वैस्टलैंड मामला: ईडी की चार्जशिट पर अहमद पटेल का आया बयान, कहा - 'बेबुनियाद आरोप की बारिश, ED अब NDA का अहम हिस्सा बन चुकी है'

चार्जशीट के अनुसार दलाल मिशेल ने माना कि AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब फैमिली है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

R. भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव दस्तावेज में अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार आरोपी क्रिश्यिचन मिशेल ने एक से बढ़कर एक खुलासे किए है।  चार्जशीट के अनुसार दलाल मिशेल ने माना कि AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब फैमिली है। ईडी के चार्जशीट में लगे सनसनीखेज आरोप पर रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर ने जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से सवाल किया तो उन्होंने टाल दिया। 

हालांकि अहमद पटेल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'चुनावों का मौसम है,सो जुमलों की बौछार शुरू हो गयी है! बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोपी की बारिश हो रही है! हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है की सच्चाई कभी छुप नहीं सकती; दूध का दूध और पानी का पानी हो कर रहेगा! लगता है कि ED अब NDA का अहम हिस्सा बन चुकी है

अमहद पटेल ने सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट कर कहा 'लेकिन ऐसी तिकड़मबाजी से काम नहीं चलेगा| आप मुद्दों से बच नहीं सकते। जनता जनार्दन अब इन सवालों का जवाब चाहती है: युवा क्यों बेरोजगार हैं ? किसान क्यों परेशान हैं ? व्यापारी क्यों बेहाल हैं ? वैसे मोदी सरकार की इन सारी हरकतों में हार की बौखलाहट साफ झलकती है!'


अमहद पटेल ने आगे लिखा , चौकीदार और उनके शागिर्दो ने बिना किसी सबूत ग़लत जगह हाथ डाला है। नोटेबंदी और Rafale के दलाल अब बच नहीं पाएँगे।जनता सबक़ सिखा के रहेगी । वैसे यह कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता हैं!

याद दिला दें कि सनसनीखेज खुलासे करते हुए दलाल मिशेल ने यह भी माना की उसने डील के लिए 18.2 मिलियन यूरो की दलाली ली। सौदे में कुल 70 मिलियन यूरो की दलाली दी गई थी। मिशेल के साथ दलाल के तौर पर कांग्रेस के बड़े मंत्रियों के संपर्क में थे। पीएम के साथ मीटिंग दलाल फिक्स करते थे।  उसने माना की दलाल सीसीएस की मीटिंग भी फिक्स करवाते थे।  

बता दें कि क्रिश्चियन मिशेल पर अगस्ता-वेस्टलैंड डील में 36,00 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग करने और रिश्वत लेने का आरोप है। मिशेल बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में उन 3 बिचौलियों में से एक हैं, जिनके खिलाफ जांच की जा रही है। गुइदो हाश्के और कार्लो गेरेसा भी इस घोटाले में शामिल हैं।

मिशेल (57) को हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में संयुक्त अरब अमीरात द्वारा प्रत्यार्पित किये जाने के बाद भारत लाया गया था। फिलहाल वह यहां तिहाड़ जेल में बंद है।


 

Advertisement

Published April 5th, 2019 at 18:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo