Advertisement

Updated March 15th, 2020 at 18:22 IST

एयर इंडिया का विमान इटली से 218 लोगों को लेकर भारत पहुंचा

रविवार सुबह इटली के मिलान से लाये गए सभी 218 लोगों को छावला के आईटीबीपी क्वारैंटाइन केंद्र में रखा गया है जहां इनकी मेडिकल जांच के लिए नमूने लिया जा रहे है।

Reported by: Rajneesh Sharma
| Image:self
Advertisement

रविवार सुबह आईजीआई हवाई अड्डे पर इटली के मिलान से 218 लोगों को एयर इंडिया का विमान दिल्ली लेकर पहुँचा। विमान के दिल्ली पहुँचने से पहले ही आईटीबीपी छावला के जवान पहले से ही रनवे पर मौजूद थे। जैसे ही एयर इंडिया का विमान 218 लोगों को दिल्ली लेकर पहुँचा तो पहले से मौजूद आईटीबीपी के जवान उन्हें लेकर छावला के आईटीबीपी क्वारैंटाइन केंद्र ले गए। जहां इन सबको 14 दिनों तक रखा जाएगा। इन 14 दिनों में सभी 218 लोगों की 2 बार जांच की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद ये फैंसला लिया जाएगा कि इन्हें इनके घर भेजा जाना चाहिए या फिर कुछ और दिन यहीं रखना होगा। पिछले कई दिनों से भारत सरकार चीन में फंसे भारतीयों के साथ साथ मित्र देशों के नागरिकों को भी निकाल रही है।  27 फरवरी को भी 112 लोगों को चीन से लाया गया था। जिन्हें 12 मार्च को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके घर भेज दिया गया।

फिलहाल रविवार सुबह इटली के मिलान से लाये गए सभी 218 लोगों को छावला के आईटीबीपी क्वारैंटाइन केंद्र में रखा गया है जहां इनकी मेडिकल जांच के लिए नमूने लिया जा रहे है। कल देर शाम तक इन सभी 218 लोगों के लिए गए नमूनों की पहली रिपोर्ट आ जायेगी। रविवार सुबह इटली से लाये गए 218 लोगों में 154 पुरुष और 64 महिलाएं है। खास बात ये है कि इनमे ज़्यादातर छात्र है। जो इटली में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे।

आईटीबीपी के मुताबिक सभी 218 लोगों को छावला के क्वारैंटाइन केंद्र में सभी बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैI क्वारैंटाइन केंद्र में जांच कर रहे आईटीबीपी के डॉक्टर्स के मुताबिक इन्हें लगभग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जायेगा I अगर पहली रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो एक बार फिर क्वारंटाइन के लगभग 14 वें दिन इनका दूसरा और आखिरी बार परीक्षण किया जायेगा और अगर दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो इन सबको इनके घर भेज दिया जाएगा। लेकिन अगर किसी एक कि भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इन्हें जब तक रिपोर्ट नेगेटिव नही आ जाती तब तक रखना होगा। आईटीबीपी के इस कैंप में 1 फ़रवरी से 14 मार्च, 2020 तक अलग अलग बैच में वुहान से लाये गए 518 लोगों का अब तक सफल क्वारंटाइन किया जा चुका है I

Advertisement

Published March 15th, 2020 at 18:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo