Advertisement

Updated June 5th, 2020 at 15:45 IST

RPF जवान ने ट्रेन के पीछे दौड़कर दो दिन से भूखी बच्ची तक पहुंचाया दूध, हो रही तारीफ

इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए RPF जवान इंदर के जज्बे को सलाम किया है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

रेलवे प्रवासी मजूदरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है। महामारी के दौर में हर कोई जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहा है। वही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में RPF जवान इंदर यादव कर्नाटक से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही एक महिला (साफिया) की मदद करते हुए देखे जा सकते हैं। 

बता दें, साफिया की तीन महीने की बच्ची भूखी थी और उसे दो दिन से दूध नहीं मिला था। भोपाल स्टेशन पर साफिया ने इंदर से बच्ची के लिए दूध लाने की गुहार लगाई। इंदर जब तक बाहर जाकर दूध लाया तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म से चल दी। उसके बाद इंदर ने एक हाथ में राइफल संभाले और दूसरे हाथ में दूध का पैकेट लेकर दौड़ लगाई और साफिया तक दूध पहुंचाया। बता दें, ये पूरा मामला प्लेटफॉर्म पर लगे CCTV में कैद हो गया। जिसके बाद हर तरफ RPF जवान इंदर की तारीफ हो रही है। 

रेल मंत्री बोले- 'उसैन बोल्ट को पछाड़ा.' 

वही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इंदर के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक हाथ में राइफल और एक हाथ में दूध: देखिये किस तरह भारतीय रेलवे ने उसैन बोल्ट को पछाड़ा'

लोग इंदर की कर रहे तारीफ

बता दें, इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए RPF जवान इंदर के जज्बे को सलाम किया है। संदीप सिंह नाम के एक शख्स ने लिखा, 'एक हाथ में कर्म, दूसरे हाथ में फर्ज, ममता, अपनापन यही भारतीय संस्कृति भी है और संस्कार भी, नमन है उस वीर जवान को।'

वही अनिल कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, 'आरपीएफ के इस जवान के जज़्बे को सलाम...हम सभी को ऐसी स्टोरी से प्रेरणा लेनी चाहिए... अगर समाज मे सभी इतने नेक दिल हो जाय तो देश और समाज की तस्वीर बदल जायेगी..हमें गर्व है अपने भारतीय रेलवे और इसके कामगारों पर।'

वही 2 जून 2020 तक रेलवे की तरफ से 4155 श्रमिक ट्रेन चलाई गई है। जिसमें करीब 57 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया है। ये ट्रेन ज्यादातर गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच चलाई गई है। 

Advertisement

Published June 5th, 2020 at 15:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
CM Yogi Adityanath will lead BJP's Lok Sabha elections campaign with first mega rally in Mathura.
24 मिनट पहलेे
NIA
37 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo