Advertisement

Updated March 6th, 2020 at 13:37 IST

दिल्ली हिंसा: घायल DCP अमित शर्मा के परिवार से ख़ास बातचीत, बयां किया वो दर्दनाक मंजर

नागरिकता संशोधन कानून (CCA) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में पुलिस पर पथराव का एक और वीडियो सामने आया है।

Reported by: Anju Nirwan
| Image:self
Advertisement

"मैं अपने पति अमित शर्मा को मौत के मुँह से बचा लाई। ये धरना प्रदर्शन नहीं था बल्कि सोची समझी साज़िश थी। हज़ारों की भीड़ ने पुलिस वालों के ऊपर पथराव किया।" ये अल्फ़ाज़ हैं DCP अमित शर्मा की पत्नी के। DCP अमित शर्मा के परिवार के साथ रिपब्लिक मीडिया की ख़ास बातचीत। 

नागरिकता संशोधन कानून (CCA) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में पुलिस पर पथराव का एक और वीडियो सामने आया है। यह शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के घायल होने के बाद का वीडियो है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी पत्नी मीडिया के सामने आई और उन्होंने कहा कि "नागरिकता संबंधी कानून के खिलाफ चांदबाग इलाके में लोग प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने सड़क जाम कर दी, जिसके बाद उनके पति अमित शर्मा और बाकी पुलिस वाले प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए गये थे। लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। पथराव में में मेरे पति डीसीपी अमित शर्मा और एसीपी गोकुलपुरी अनुज कुमार घायल हुए थे।"

ये प्रदर्शन नहीं था, उनकी मंशा पुलिस के बड़े अधिकारी की हत्या करना था

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से अपनी बातचीत में पूजा शर्मा बताती हैं कि "उनके पति DCP अमित शर्मा को पुलिस बचाकर यमुना विहार की तरफ सर्विस रोड पर ले आई। इसके बाद भीड़ ने वहां पर भी पुलिसवालों पर हमला किया। उसके बाद ACP अनुज कुमार उन्हें एक घर में ले गए और फिर वहां से उन्हें नर्सिंग होम ले जाया गया।" अपनी इस बातचीत में उन्होंने ने ये भी कहा कि अनुज कुमार नहीं होते तो उनके पति का बचना मुश्किल था। क्योंकि ये प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी मंशा थी कि कैसे पुलिस के किसी बड़े अधिकारी को मारा जाए।

अमित निहत्थे होकर उन लोगों से बात करने और उन्हें समझने गए थे

पूजा शर्मा ने बताया कि "CAA का विरोध कर रही औरतों, आदमियों और बच्चों से अमित बात करने गए थे लेकिन उन औरतों ने पहले तो उनका हेलमेट उतारा और फिर उनके ऊपर लाठियों, पथरों, ईंटों, लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से वार कर दिया।" 

ताहिर हुसैन को आजीवन कारावास की सज़ा हो

एक तरफ़ जहाँ पूजा शर्मा अपने पति के लिये परेशान हैं वहीं अमित शर्मा के पिता की आंखों में आसूं हैं। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा कि "कैसे लोग हैं ये इन्हें दया नहीं आई। उन्होंने मेरे बेटे को जान से मारने की कोशिश की।" जब हमने उनसे ताहिर हुसैन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा "मैं चाहता हूँ कि ताहिर हुसैन को आजीवन कारावास हो और सख़्त से सख़्त सज़ा मिले।"

आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया है।

 

Advertisement

Published March 5th, 2020 at 21:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo