Advertisement

Updated January 23rd, 2022 at 17:01 IST

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में लेजर शो के साथ होगा ड्रोन शो; 1000 ड्रोन को किया गया है शामिल

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड से पहले मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने आगामी समारोहों के विभिन्न नए तत्वों की गणना की जिसमें 1000 ड्रोन शो शामिल है।

Reported by: Ashwani Rai
Image: PTI
Image: PTI | Image:self
Advertisement

Republic Day Parade: इस साल गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में अलग होगी, क्योंकि यह भारत की विरासत, देश की बढ़ती रक्षा शक्ति और 'आत्मनिर्भर भारत' के संगम से चिह्नित होगी। बता दें, गणतंत्र दिवस परेड से पहले मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने होने वाले समारोहों में भारतीय सेना और बलों को शामिल करने वाले विभिन्न नए आयोजनों की शुरुआत की है। भारतीय सेना द्वारा बहुप्रतीक्षित परेड के पदानुक्रम को सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने जिक्र किया कि लेजर प्रोजेक्शन पर भी आकर्षण का केंद्र होगा।

एक भारतीय सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेजर जनरल कक्कड़ ने कहा, "एवीएसएम जीओसी जनरल वीके शर्मा और मैं मेजर जनरल आलोक कक्कड़ परेड का नेतृत्व करेंगे, चीफ ऑफ स्टाफ दिल्ली क्षेत्र दूसरे स्थान पर होगा। हमारे बाद दो परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता होंगे। कैप्टन जोगिंदर सिंह और सूबेदार अशोक कुमार।"

गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए कम से कम 1000 ड्रोन

इस समारोह में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा, जिसमें बीटिंग रिट्रीट में इस बार 1000 ड्रोन आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर अपना शो दिखाएंगे। हजारों ड्रोन के जरिए शो करने वाला दुनिया में भारत चौथा देश बन गया है। इससे पहले चीन, रूस और अमेरिका के पास ही एसी तकनीक थी। ये सिस्टम आईआईटी दिल्ली की तरफ से तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें- Subhas Chandra Bose Birth Anniversary: राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने आजादी के महानायक नेताजी को दी श्रद्धांजलि

भारत सरकार ने हाल ही में जानकारी दी है कि गणतंत्र दिवस समारोह अब 24 जनवरी के बजाय हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले मोदी सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। सरकार ने भारत के इतिहास और संस्कृति के महत्वपूर्ण पहलुओं को मनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। 

ये भी पढ़ें-  Karnataka: सेल्समैन ने कार खरीदने गए किसान का उड़ाया मजाक; ऐसे मिले रिएक्शन

ये भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2022: PM Modi से वर्चुअल मुलाकात के लिए 10.75 लाख छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन, टूटा 2021 का रिकॉर्ड 

Advertisement

Published January 23rd, 2022 at 16:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo