Advertisement

Updated February 9th, 2019 at 16:37 IST

भारत का हित सर्वोपरि: भारत तोड़ने वालों के खिलाफ रिपब्लिक भारत ने शुरू की 'मेरा भारत'' मुहिम, LIVE अपडेट के लिए जुड़ें रहें

लेकिन रिपब्लिक भारत देश के ऐसे गद्दारों का समर्थन करने वाले लोगों को देश के सामने बेनकाब करेगा. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकतंत्र का मंदिर माने जानी वाली संसद पर साल 2001 में कायराना हमला करने वाले मास्टरमाइंड अफजल गुरू की आज छठी बरसी है। जहां एक तरफ पूरा देश ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है।  वहीं अफसोस है कि आज भी देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो मानवाधिकार के नाम पर अफजल गुरु जैसे आतंकवादी तत्वों का समर्थन करते हैं। चाहे वो जेनयू में देशविरोधी नारे वाला मामला हो या आतंकवादी याकूब मेमन के लिए आधी रात को सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाना हो। देश के नामी संस्थानों में शुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 9 फरवरी, 2016 को देखने को मिली थी,  जहां कथिततौर पर देश विरोधी नारे लगाए गए थे। जिसके बाद देशभर खासा गुस्सा देखा गया था। जिसके बावजूद आज भी 'बोलने की आजादी' के हक की दुहाई देकरये आतंकवादियों का समर्थन करने से नहीं चूकते।  

लेकिन रिपब्लिक भारत ऐसे गद्दारों का समर्थन करने वाले लोगों को देश के सामने बेनकाब करेगा। तो आप भी जुड़ें हमारी इस मुहिम के साथ, ज्यादा ज्यादा संख्या में हम तक अपनी प्रतिक्रिया पहुंचाएं।

 

Update 6:  देशभर से आ रही हैं हजारों प्रतिक्रियाएं, आप भी रिपब्लिक भारत की मुहिम #MeraBharat से जुड़ने के लिए  0120-4512121 और 0120-6861021 पर करें फोन

 Update 5:  'मेरा भारत'' मुहिम: 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' को रविशंकर प्रसाद की हिदायत, कहा- ''आपके मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाब''

Update 4: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आगे पाकिस्तान के संदेश देते हुए कहा कि आप देख रहे है कि कश्मीर में कितने आतंकवादी मारे जाते हैं। पाकिस्तान अगर ऐसी हरकत करता है तो हम लोग अंदर घुसकर ठीक किया जाता है। 

Update 3: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रिपब्लिक भारत की 'मेरा भारत' मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि जो अफजल गुरू की शाहदत दिवस मनाना चाहते हैं उनको मैं एक ही बात कहना चाहूंगा कि लोकतंत्र में आपको अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन आपके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।  देश बहुत ही मजबूत है और आतंकवादियों के खिलाफ खड़ा है और खड़ा रहेगा। आज जो आतंकवादी अपने मानवधिकारों की बात करते हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जो उनके आतंकवाद से निर्दोष लोगों की हत्या होती है, तो उनका मानवधिकार है या नहीं? हमें गर्व हैं हमारी सरकार पर कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सख्ती से काम किया है।

Update 2: हमारी मुहिम से जुड़ने के लिए 0120-4512121 और 0120-6861021 पर करें फोन

Update 1: शहीद अशफाक उल्ला खान के पोते जिनका नाम भी अशफाक उल्ला खान है उनका यह कहना है कि लगभग 100 साल के संघर्ष के बाद आजादी मिली। आजादी के बाद हुए बंटवारे का  दर्द हम अभी भी झेल रहे हैं।  मगर अब किसी को भी देश के टुकड़े नहीं करने देंगे।  देश की अखंडता बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी है और  उनको अपना कर्तव्य निभाने के लिए सामने आना चाहिए.

Advertisement

Published February 9th, 2019 at 13:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo