Advertisement

Updated January 11th, 2019 at 16:02 IST

पत्रकार हत्या मामले में बलात्कारी बाबा राम राहिम दोषी करार, 17 जनवरी को होगा सजा का ऐलान

रेपिस्ट गुरमीत राम रहीम सहित चारों आरोपियों को दोषी करार दिया है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

साध्वी रेप केस में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा गुरमित राम रहीम को पत्रकार राम चंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. रेपिस्ट गुरमीत राम रहीम सहित चारों आरोपियों को दोषी करार दिया है. पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने चारों आोरपियों को 17 जनवरी के दिन सजा सुनाएगी.    

बता दें पत्रकार राम चंद्र छत्रपति ने राम रहीम का सच पूरी दुनिया के सामने सबसे पहले लाया था. उन्होंने सिरसा में दो साध्वियों के साथ हुए रेप की खबर को प्रमुखता से  'पूरा सच' अखबार में छापा था. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद राम रहीम के लोग पत्रकार रामचंद्र छत्रपति को आए दिन धमकियां देते थे. इसके बावजूद पत्रकार राम चंद्र छत्रपति निर्भीक होकर राम रहीम के खिलाफ लिखते रहे.


राम चंद्र छत्रपति सिरसा में 'पूरा सच' नाम का अखबार निकालते थे. पहली बार डेरे के खिलाफ खबर छापने की हिम्मत निर्भीक होकर पत्रकार चामर्चंद्र छत्रपति ने दिखाई थी. 

13 मई 2002 को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को लिखी गई एक चिट्ठी में साध्वी ने राम रहीम पर डेरे में साध्वियों से यौन शोषन का आरोप लगाया था. इस चिट्ठी को पंजाब - हरियाणा हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस के पास भी भेजा गया. चिट्ठी की कुछ प्रतियां लोगों में भी  बांटी गई. जिसके बाद इस चिट्ठी को राम चंद्र छत्रपति ने अपने अखबार 'पूरा सच' में प्रमुखता से छापा था 


इसके बाद पत्रकार छत्रपति को धमकियां दी गई. इसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी सिरसा की . इस बीच डेरा में एक मैनेजर रंजित सिंह की हत्या हो गई. रंजित सिंह की बहन भी डेरे में साध्वी थी और उसने भी यौन शोषण का आरोप लगाया था. रंजित और उनकी बहन की खबर भी रामचंद्र छत्रपति ने अपने अखबार में प्रमुखता से छापी थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया.

सीबीआई जांच के आदेश के कुछ दिनों बाद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छत्रपति को घर के बाहर दो शूटर्स ने 5 गोलियां मारी थी. छत्रपति को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने 21 नवंबर  2002 को दम तोड़ दिया. 

पुलिस ने गहन छानबीन के बाद गोली चलाने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो डेरे के एक साधु है. जिस रिवाल्वर से गोली मारी गई वो डेरे के एक मैनेजर की लाइंसेंसी रिवाल्वर थी. पुलिस को उसके पास से एक वॉकी टॉकी भी मिला जो डेरे के नाम पर रजिस्टर्ड था. 

गिरफ्तार शूटर के निशानदेही पर डेरे का दूसरा साधु भी गिरफ्तार हुआ. जिसके बाद आज पंचकुल की सीबाईआई कोर्ट में रेपिस्ट गुरमीत राम रहिम ने किशन लाल , निर्मल और कुलदीप के साथ मिलकर साजिश रचकर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या कराने का आरोप चल रहा था. आज  पत्रकार के परिवार को न्याय देते हुए कोर्ट ने मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित चारों आरोपियों को दोषी करार दिया है.  

Advertisement

Published January 11th, 2019 at 15:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo