Advertisement

Updated July 28th, 2021 at 00:12 IST

राकेश अस्थाना को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए दिल्ली पुलिस कमिश्नर

राकेश अस्थाना को मंगलवार को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। SSB (BSF) के महानिदेशक राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।

Reported by: Chandani sahu
Image: PTI
Image: PTI | Image:self

 राकेश अस्थाना को मंगलवार को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। SSB (BSF) के महानिदेशक राकेश अस्थाना दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। गुजरात कैडर के 1984 बैच के IPS अधिकारी को दिल्ली पुलिस प्रमुख बनाया गया है। इसका आदेश जारी किया जा चुका है। 

आदेश में कहा गया है कि राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाया जाता है। उनकी नियुक्ति के साथ खाली हुए BSF के DG के पद का अतिरिक्त प्रभार ITBP के DG और हरियाणा कैडर के 1984 बैच के IPS अधिकारी एसएस देसवाल के पास होगा। राकेश अस्थाना जो 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, अभी बीएसएफ के डीजी और एनसीबी के चीफ हैं। उन्हें अब दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। 

राकेश अस्थमा को तुरंत दिल्ली के पुलिस आयुक्त के रूप में ज्वाइन करने को कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें:  सात साल की बच्ची के दिमाग का NASA ने माना लोहा!, सात एस्टेरॉयड ढूंढने में ऐसे की मदद

राकेश अस्थाना बीएसएफ में रहते कई बड़े ऑपरेशन को लीड किया है। अस्थाना ने 2002 साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की जांच की थी, जिसमें कम से कम 59 लोग मारे गए थे। 1997 में अस्थाना ने चारा घोटाले में राजद प्रमुख लालू यादव को भी गिरफ्तार किया था।

 

इसके पहले राकेश अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं और सूरत कमिश्नर रहते हुए उन्होंने आसाराम संत मामले में एक महत्वपूर्ण जांच अपनी निगरानी में शुरू करी थी। जिसमें आसाराम और उसके बेटे की गिरफ्तारी भी की गई थी। अस्थाना आपराधिक जांच के लिए जाने जाते हैं और पिछले एक दशक में गुजरात में इंडियन मुजाहिदीन का पर्दाफाश करने में प्रमुख भूमिका निभाई है। 

9 जुलाई 1961 को झारखंड के रांची में जन्मे अस्थाना ने अपनी उच्च शिक्षा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पूरी की है।

इसे भी पढ़ें- शीर्ष अदालत ने भिखारियों के पुनर्वास व टीकाकरण के लिए दायर याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार से जवाब मांगा

इसे भी पढ़ें-  दिल्ली पुलिस ने थानों में किया 'चाइल्ड फ्रेंडली रूम' का उद्घाटन, जानें डिटेल्स

इसे भी पढ़ें-  दिल्ली: LG अनिल बैजल ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जारी की अधिसूचना, दिल्ली पुलिस को मिला कार्रवाई का अधिकार

Advertisement

Published July 28th, 2021 at 00:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo