Advertisement

Updated September 22nd, 2018 at 21:21 IST

राजस्थान सरकार ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत के खिलाफ जारी किया कानूनी नोटिस

इस रैली में कांग्रेस प्रदेशाअध्यक्ष सचिन पायलट , पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गलतोत , डॉ. सीपी जोशी सहित सभी प्रमुख नेता शामिल हुए थे. 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

राजस्थान सरकार ने राज्य के कांग्रेस प्रदेशाअध्यक्ष सचिन पायलट और एआईसीसी के महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ कानूनी नोटिज जारी करने जा रही है. 

दरअसल , 11 सितंबर को सचिन पायलट ने राजस्थान के करौली में 'संकल्प रैली' के दौरान अशोक गहलौत के साथ बाइक सवारी की थी. बाइक चलाते हुए न तो सचिन पायलट ने और न ही पीछे बैठे अशोक गहलोत ने हेलमेट पहना था. इसके खिलाफ राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान ने स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्थान सरकार दोनों के खिलाफ नोटिस जारी करेगी. 

परिवहन मंत्री ने कहा कि उनमें से एक केंद्रीय मंत्री था और दूसरा राजस्थान का मुख्यमंत्री रहा था और इस तरह के महत्वपूर्ण पद पर सेवा देने के बाद भी वह इतने गैर जिम्मेदार कैसे हो सकते हैं. 

हाल ही में राजस्थान में एक रैली के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत की बाइक सवारी का जिक्र किया था. रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मैने मीडिया रिपोर्ट में देखा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों एक बाइक पर सवारी कर रहे थे और फिर मैंने सोचा कि हम राजस्थान चुनाव जीतेंगे. 

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर हमला बोलते हुए सूबे के परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा कि जब राहुल गांधी ने कहा कि सचिन पायलट के पीछे अशोक गहलोत बैठे थे. मगर राजस्थान के लोग समझते है कि कौन पीछे बैठा है और कौन आगे आ रहा है. 

बता दें कांग्रेस की इस संकल्प रैली में स्थानीय नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. उनके बीच लाठी ड़डे भी चले थे. इसमें कई लोग घायल होगे. 

इस रैली में कांग्रेस प्रदेशाअध्यक्ष सचिन पायलट , पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गलतोत , डॉ. सीपी जोशी सहित सभी प्रमुख नेता शामिल हुए थे. 


इस रैली के दौरान कांग्रेस प्रदेशाअध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा थी कि मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे ने तो मुझे तो नौसिखिया कहा है . महारानी साहिबा महलों में रहकर भाषा सुधारे और यह भूल जाएं कि सीएम राजा - रानी की कोश से पैदा होने वाला बनेगा. इस बार किसान की मां की कोश से जन्म बेटी ही मुख्यमंत्री बनेगा.

वहीं इस रैली में जनता को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि वसुंधरा को सबक सिखाना के लिए भाजपा का सफाया करने की आमजन से अपील की . उन्होंने कहा - सच्चा कांग्रेसी वह होगा जो इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक देगा. सरकार ने लोगों से जो वादे किए थे वे पूरे नहीं किए है. इसमें लोगों में आक्रोश है. जनता आगामी चुनावों में इसका जवाब देगी.

Advertisement

Published September 22nd, 2018 at 20:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
File Photo of PM Narendra Modi
55 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo