Advertisement

Updated April 2nd, 2020 at 21:29 IST

कर्फ्यू में पंजाब पुलिस हुई सख्त, कानून की अव्हेलना करने वालों पर कसा शिकंजा

यह लोग कानून का पालन न कर नियमो की अहवेलना कर रहे है और सबके लिए परेशानी का सबब बने हुए है।

Reported by: Amit Bhardwaj
| Image:self
Advertisement


पंजाब, मानसा- मानसा जिले में कोरोना वायरस के दौरान हुए लॉकडाउन और कर्फ़्यू की अव्हेलना करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए मानसा पुलिस ने 23 मामले दर्ज किये है साथ ही कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और कुछ गाड़ियों अथवा अन्य वाहनों को सीज़ किया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए मानसा के एस एस पी डॉ.नरेंद्र भार्गव ने बताया कि करोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा कर्फ़्यू का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी करवाई की है। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों की सहुलियत के लिए  हमने प्रशासन के साथ मिलकर वैंडर्स की नियुक्ति की जिससे की लोगों को ज़रूरी सामान जैसे दूध, सब्ज़ियां, व अन्य खाद्य पदार्थ और रोज़मर्रा का सामान घर बैठे मुहैया करवाया जा सके तांकि सोशल डिसटैंसिंग बनी रहे और कोरोना संक्रमण की चेन टूटे। लेकिन कुछ शरारती तत्व है जो कि अपनी व लोगों की जान की परवाह न करते हुए सबको ख़तरे में डाल रहे हैं। यह लोग कानून का पालन न कर नियमो की अहवेलना कर रहे है और सबके लिए परेशानी का सबब बने हुए है। इसीके चलते हमने ऐसे तमाम लोग जो कर्फ़्यू और लॉकडाउन के निर्देशों को नही मान रहे है उनके खिलाफ़ सख्त कदम उठाते हुए कड़ी करवाई की है। आज मानसा पुलिस ने पूरे जिले में ऐसे तमाम लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। 


मानसा के एस.एस.पी. डा. नरिंदर भार्गव ने बताया कि बार बार केंद्र अथवा राज्य सरकारें एवं हमारी पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि कोई भी घरों से बाहर न निकले अगर कोई भी एमरजेंसी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें तो उनकी जल्दी से जल्दी मदद होगी। लेकिन कुछ लोग कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को मज़ाक समझ रहे है और कानून को नहीं मान रहे। इसी को देखते हुए हमने आज कुछ सख्त कदम उठाए है और कर्फ्यू का उलंघन्न करने वालों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए है। इसके साथ ही करीब 69 वाहनों को सीज़ किया गया है और 77 करीब लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एस एस पी डॉ. भार्गव के अनुसार यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी जो लोग अपील के बावजूद नही मानेंगे। डा. नरेंद्र भार्गव ने बताया कि जिन लोगों को किसी प्रकार की मैडिकल एमरजेंसी में सहायता चाहिए या जरूरी सामान की जरूरत है या इसके अलावा भी उन्हें कोई भी परेशानी हो रही तो वह किसी भी समय पुलिस कण्ट्रोल रूम में अथवा सहायता के लिए दिए गए अन्य नम्बरों पर सम्पर्क करें उन्हें तुरंत मदद मिलेगी। हमारी टीमें लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है। हम सबसे यह अपील करना चाहते है कि कुछ लोग देवदूत बनकर आपको व आपके परिवारों को बचाने के लिए अपने परिवारों को छोड़ घरों से बाहर लोगों की सेवा में लगें है। इसीलिए आप घर में अपने परिवार के साथ रहें उन्हें अपना काम करने दे जिससे कोरोना जैसे ड्रैगन को हराया है सके।                         
 

Advertisement

Published April 2nd, 2020 at 15:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo