Advertisement

Updated March 16th, 2020 at 12:30 IST

पंजाब: भारी मात्रा में मिला असला बारूद, एक बड़ी आतंकी साजिश को खुफिया एजेंसियों ने किया नाकाम

जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी के पास काफी दिनों से यह पुख्ता सूचना थी कि सुरेंद्र सिंह उर्फ सिकंदर नाम का व्यक्ति एमिनेंस सोसायटी में परिवार के साथ रह रहा है

Reported by: Amit Bhardwaj
PTI
PTI | Image:self
Advertisement

पंजाब के जीरकपुर में रविवार को खुफिया एजेंसीयों ने एक घर पर छापा मारा। जानकारी के मुताबिक यह घर जीरकपुर की एमिनेंस सोसायटी में है जहां एजेंसियों को एक खुफ़िया सूचना मिली थी जिसके बाद टीम एमिनैंस सोसाइटी स्तिथ घर पहुंची और वहां छापेमारी की। इस दौरान टीम को भारी मात्रा में असलाह, गोली , बारूद बरामद हुआ। यह छापेमारी सुरेंद्र सिंह उर्फ सिकंदर नामक व्यक्ति के घर पर हुई।

जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी के पास काफी दिनों से यह पुख्ता सूचना थी कि सुरेंद्र सिंह उर्फ सिकंदर नाम का व्यक्ति एमिनेंस सोसायटी में परिवार के साथ रह रहा है और उसने वहां काफी असला, बारूद गैक़ानूनी तरीके से जमा कर रखा है। इसी को आधार बना कर खुफिया एजेंसीयों ने रविवार को भारी पुलिस बल के साथ सिकंदर के घर पर रेड मारी, जहां से उन्हें एकके-47, स्नाईपर राइफल, पिस्टल व भारी मात्री में नकदी बरामद की है। सूत्रों की माने तो नकली नोट की काफी बड़ी खेप भी इस रेड के दौरान जांच टीम के हाथ लगी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सिकंदर अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ इस घर में काफी समय से रहता था। इस रेड से पूरे जीरकपुर में हडक़ंप मच गया है क्योंकि यह सोसाइटी काफी है टैक है और आचार्य की बात है कि इतना असला,बारूद कैसे और क्यों इस फ्लैट में जमा किया जा रहा था। 

सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसीयों द्वारा एमिनैंस के इस फ्लैट में दस्तक के बाद मिले भारी मात्रा में असले बारूद से यह कयास लगाया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था जिसे खुफिया एजेंसियों ने रेड कर नाकाम कर दिया। जीरकपुर के आलीशान फ्लैट में एके-47, पिस्टल, समेत भारी मात्रा में हथियार व कैश बरामद होना भी इस बात जा संकेत दे रहा है कि पंजाब अथवा देश की अमन शांति भंग करने की आतंकी द्वारा कोई न कोई कोशिश की जारही है।
 

Advertisement

Published March 16th, 2020 at 12:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo