Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 17:52 IST

बंगाल: कूचबिहार हिंसा को लेकर लोगों का प्रदर्शन, मतदान केंद्र के पास शव रखकर नारेबाजी

शनिवार को कूच बिहार के शीतलकूची में हुई राजनीतिक हिंसा ने बंगाल की राजनीति में नया बवाल खड़ा कर दिया है। तस्वीरें उसी शीतल कूची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 186 की है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में 4 लोगों की हिंसा के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा चरम पर है।  आरोप है ममता बनर्जी से वीडियो कॉल पर हुई बातचीत के बाद पीड़ित के परिजनों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया।  वो मतदान केंद्र पर शव रखकर प्रदर्शन में बैठ गए हैं  

शनिवार को कूच बिहार के शीतलकूची में हुई राजनीतिक हिंसा ने बंगाल की राजनीति में नया बवाल खड़ा कर दिया है। तस्वीरें उसी शीतल कूची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 186 की है, जहां कल हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी, मृतक के परिजन बेहद गुस्से में हैं।  सभी चार शवों को उसी मतदान केंद्र पर लाकर मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया गया।  इसमें स्थानीय लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है।  दरअसल सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने मृतक के परिजनों से बात की।  जिसके बाद इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।  

दरअसल कल कूच बिहार हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए किसी भी चुनावी गतिविधि पर  72 घंटे की रोक लगा दी है।  जिसकी वजह से ममता बनर्जी मृतक के परिजनों से मिलने नहीं जा सकीं। हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।  लोगों का आरोप भी है और सवाल भी कि लाठीचार्ज करते आंसू गैस छोड़ते वक्त गोली क्यों चलाई गई। हालांकि CISF इसे आत्मरक्षा में उठाया गया कदम बता रही है

कल चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूच बिहार में हुई हिंसा ने बंगाल के रक्त चरित्र को एक बार फिर सबके सामने रख  दिया।  वोटिंग के दौरान लाठी, डंडे चले, बम बारुद से हमला हुआ, गोलियां दागी गई जिसमें चाल लोगों की मौत हो गई । आरोप है कि भीड़ जवानों से हथियार छिनने की कोशिश कर रही थी,  जिस पर बड़े खतरे को भांपते हुए CISF ने हिंसकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग की।   जिसकी वजह से 4 उपद्रवियों की मौत हो गई, वजह चाहे जो भी हो लेकिन हिंसा में हुई मौत के बाद बंगाल में चुनाव आयोग का शांतिपूर्ण चुनाव करवाने का सपना धरा कर धरा रह गया।  

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 17:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo