Advertisement

Updated September 22nd, 2021 at 01:11 IST

करोड़ों की संपत्ति थी महंत नरेंद्र गिरि के अधीन; नोएडा, वाराणसी के दर्जनों मंदिर और मठ शामिल

महंत नरेंद्र के अधीन करोड़ों की संपत्ति होने की बात सामने आई है।

Reported by: Lipi Bhoi
credit-ani
credit-ani | Image:self
Advertisement

आचार्य नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri Death Case) की मौत मामले में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद केस में नई जानकारी मिली है। उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) ने बताया कि आनंद गिरि (Anand Giri) सहित दो अन्य लोगों को हरिद्वार में गिरफ्तार (Anand Giri Arrest) कर लिया गया है। महंत नरेंद्र के अधीन करोड़ों की संपत्ति होने की बात सामने आई है। आपको बता दें कि सोमवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। खबरों के अनुसार, उनका शव प्रयागराज के बाघंबरी मठ के कमरे में फंदे से लटका पाया गया था।

नरेंद्र गिरि के अधीन संपत्तियों का विवरण 

बाघम्बरी मठ- प्रयागराज के अल्लापुर इलाके में बाघम्बरी गद्दी और मठ है, जो करीब 5 से 6 बीघे जमीन में है। यहां निरंजनी अखाड़े के नाम एक स्कूल और गौशाला भी है। दारागंज में भी अखाड़े की जमीन है। प्रयागराज में हनुमान मंदिर जिसे संगम तट पर लेटे हुए हनुमान जी के नाम से जाना जाता है, वो भी इसी बाघम्बरी मठ का ही मंदिर है। यहां प्रयागराज और संगम आने वाले सभी श्रद्धालु मत्था जरूर टेकते हैं।

मांडा (प्रयागराज) में 100 बीघा और मिर्जापुर के महुआरी में भी 400 बीघे से ज्यादा की जमीन बाघम्बरी मठ के नाम है।मिर्जापुर के नैडी में 70 और सिगड़ा में 70 बीघा जमीन अखाड़े की है।

प्रयागराज और आसपास के इलाकों में निरंजनी अखाड़े के मठ, मंदिर और जमीन की कीमत 300 करोड़ से ज्यादा की है, जबकि हरिद्वार और दूसरे राज्यों में संपत्ति की कीमत जोड़े तो वो हजार करोड़ के पार है।निरंजनी अखाड़े की कुंभ नगरी उज्जैन और ओंकारेश्वर में 250 बीघा जमीन, आधा दर्जन मठ और दर्जनभर आश्रम हैं।

कुंभ नगरी नासिक में 100 बीघा से अधिक जमीन, दर्जनभर आश्रम और मंदिर हैं. बड़ोदरा, जयपुर, माउंटआबू में भी करीब 125 बीघा जमीन, दर्जन भर मंदिर और आश्रम हैं। हरिद्वार स्थित मुख्यालय के अधीन दर्जनभर मठ-मंदिर हैं। नोएडा में मंदिर और जमीन है तो वहीं वाराणसी में मंदिर और आश्रम के साथ करोड़ों की जमीन है। 

यह भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि का कथित सुसाइड नोट आया सामने; आनंद गिरि समेत तीन लोगों का नाम शामिल

महंत नरेंद्र गिरि का कथित सुसाइड नोट (Mahant Narendra Giri Alleged suicide note) सामने आया है। जिसमें कथित रूप से नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) ने लिखा है कि 'मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरी मौत के लिए आनंद गिरि (Anand Giri), आद्या तिवारी और संदीप तिवारी जिम्मेदार हैं। प्रयागराज के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध करता हूं मेरी हत्या के लिए उपरोक्त तीन लोगों पर कार्रवाई की जाए। जिससे मेरी आत्मा को शांति मिले।' 

ये भी पढ़ें- महंत गिरि की मौत पर सीबीआई जांच से स्थिति साफ होगी : स्‍वामी चिन्‍मयानंद

Advertisement

Published September 22nd, 2021 at 01:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo