Advertisement

Updated February 8th, 2019 at 13:38 IST

छत्तीसगढ़ से PM मोदी की ललकार, कहा- 'नामदार परिवार' के लगभग हर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमे हैं

प्रधानमंत्री ने  बोला कि मुझे बताया गया है कि सिर्फ उन किसानों का थोड़ा बहुत कर्ज ही माफ किया गया है, जिन्होंने ग्रामीण बैंकों या सहकारी बैंकों से ऋण लिया था।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

सत्ता के महामुकाबले यानी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश के सियासी महकमे में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी सियासी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी हुई है। ऐसे में साल 2014 में प्रचंड बहुमत से केंद्र की सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के चुनाव के लिए भी अपनी कमर कस ली है।

बीते साल 2018 में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली पार राज्य में एक सभा को संबोधित करने गए। छत्तीसगढ़ के रायगढ़से पीए ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मेरा दौरा है और राज्य के मतदाताओं का जनादेश सिर माथे पर।

उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले जब राज्य में नई सरकार बनी तो हमने सोचा वो एक नई सोच के साथ राज्य का विकास करेंगे, लेकिन जो रमन सरकार ने राज्य में जो  बेहतर काम किया था, उसको भी वो बेकार करने में जुटे हैं। पीएम ने कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं, सरकारें आती जाती रहती है, लेकिन सामान्य मानविकी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का संकल्प अटल रहता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा है और इस विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और अधिक मजबूत हुआ है। वहीं आयुष्मान भारत योजना को लेकर पीएम मोदी ने बोला कि किसी गरीब को 5 लाख रुपए की सहायता मिले तो उससे कांग्रेस पार्टी को क्या दिक्कत होती है?

पीएम मोदी ने कहा, ''छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले जो 2 बड़े फैसले लिए उसपर आप लोगों को विचार करने की जरूरत है। इस सरकार ने पहला काम आयुष्मान भारत योजना को राज्य से हटा कर किया। दूसरा फैसला सीबीआई जांच में अड़ंगा लगाने का काम किया।''

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार की नीति और इस नीयत के चलते राज्य की सरकार ने सीबीआई की जांच में रोक लगाई। कांग्रेस पार्टी के 'नामदार परिवार' के लगभग हर व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट में गंभीर मुकदमे चल रहे हैं और  क्या मामले चल रहे हैं? टैक्स चोरी, ज़मीन और प्रॉपर्टी में भ्रष्टाचार। नौबत कुछ इस तरह कि है परिवार के ज्यादातर सदस्य जमानत पर पर बाहर हैं।

प्रधानमंत्री ने  बोला कि मुझे बताया गया है कि सिर्फ उन किसानों का थोड़ा बहुत कर्ज ही माफ किया गया है, जिन्होंने ग्रामीण बैंकों या सहकारी बैंकों से ऋण लिया था। 

उनका क्या हुआ जिन्होंने राष्ट्रीय बैंकों लोन लिया। इनकी (कांग्रेस) कर्जमाफी का सच यही है कि बिचौलियों का भला होता है और किसान फिर कर्ज के बोझ तले दब जाता है।

पीएम मोदी ने कहा, ''अगर बहुत ईमानदारी से कर्जमाफी की जाए, तो भी देश में 100 में से 25-30 किसानों को ही इसका लाभ मिल पाता है। बाकी के किसान, क्या खेती नहीं करते, क्योंकि वो और ज्यादा गरीब हैं, इसलिए क्या उन्हें छोड़ दिया जाना चाहिए? जी नहीं, ये भेदभाव का रास्ता मोदी को मंजूर नहीं।''

केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ''भाजपा सरकार, इस बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है। इसके तहत किसान को साल में 6 हजार रुपए, सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इससे छत्तीसगढ़ समेत देशभर के करीब 12 करोड़ ऐसे किसान परिवारों को लाभ होगा जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम ज़मीन है।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीब की सरकार है, जो गरीबों का दर्द ,तकलीफ समझती है।  बीते साढ़े चार साल में हमने लगातार कोशिश की है कि गरीब की जिंदगी को आसान बनाया जाए। इन्ही प्रयासों के चलते देश में गरीबी कम होना शुरू हुई है।

Advertisement

Published February 8th, 2019 at 13:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo