Advertisement

Updated February 19th, 2019 at 16:25 IST

काशी से पीएम मोदी की ललकार, कहा- ''सरकार देश के विकास को 'दो पटरियों पर' एक साथ आगे बढ़ा रही है''

पीएम ने कहा कि आपने देखा होगा कि पहले 10 वर्ष के बाद कर्जमाफी का ढिंढोरा पीटा जाता था और 50-55 हज़ार करोड़ रुपए की कर्जमाफी की जाती थी।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहे जहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाएं काशी वासियों को तोहफा दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार देश के विकास को 'दो पटरियों पर' एक साथ आगे बढा रही है जिसमें आधारभूत संरचना एवं संपर्क तथा किसान एवं श्रमिक वर्ग का उत्थान शामिल है।

पीएम ने वाराणसी के लिए 3000 करोड़ रुपए से अधिक राशि की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, 'हमारी सरकार देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ आगे बढ़ा रही है।'

प्रधानमंत्री बोलें, ''हमारी सरकार देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ आगे बढ़ा रही है। पहली पटरी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे: हाईवे, रेवले, एयरवे, बिजली, इंटरनेट, ऐसी सुविधाओं का विकास है। दूसरी पटरी, गरीब, किसान, श्रमिक, , माता बहनों का सम्मान, मध्यम वर्ग का जीवन आसान बनाने की है।''

उन्होंने बताया कि इस बार केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें भी अनेक बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है। ऐसे किसान परिवार जिनके पास 5 एकड़ से कम ज़मीन है, उनके लिए पीएम किसान सम्मान निधि नाम की योजना बनाई गई है।

पीएम ने कहा कि आपने देखा होगा कि पहले 10 वर्ष के बाद कर्जमाफी का ढिंढोरा पीटा जाता था और 50-55 हज़ार करोड़ रुपए की कर्जमाफी की जाती थी। अब जो योजना हमने बनाई है, इससे 10 वर्ष में साढ़े 7 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि अब जो योजना बनाई है, इससे दस वर्ष में साढे सात लाख करोड़ रूपया सीधा किसानों के खाते में जमा होगा... कहां 50 या 55 हजार करोड रुपए और कहां साढे़ सात लाख करोड़... इससे उत्तर प्रदेश के लगभग सवा दो करोड़ गरीब किसान परिवारों को सीधा लाभ मिलने वाला है।

उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल अब किसान परिवार बीज, खाद और कीटनाशक जैसी जरूरतों के लिए कर पाएगा और अब साहूकार के पास से महंगे ब्याज पर पैसे नहीं लेने पडेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, 'विकास की इन दो पटरियों पर तेज गति से देश तभी दौड़ पा रहा है जब काशी ने, उत्तर प्रदेश ने और पूरे देश ने एक मजबूत सरकार के लिए, पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिए पिछले चुनाव में वोट दिया था।' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बनारस में जिन योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया था, उन्हें तय समय पर पूरा कर आपको समर्पित किया जा रहा है।

Advertisement

Published February 19th, 2019 at 16:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo