Advertisement

Updated October 13th, 2018 at 12:19 IST

बिहार की खगड़िया में सुशासन धुआं-धुआं, डकैतों से मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर शहीद

आशीष कुमार सिंह की टीम में चार कॉन्सेटबल और खुद वो मौजूद थे. पुलिस की टीम जैसे ही मौजमा गांव पहुंची दिनेश मुनि गैंग ने उनपर हमला बोल दिया.

Reported by: Amit Bajpayee
PC- Facebook
PC- Facebook | Image:self
Advertisement

बिहार के खगड़िया जिले में देर रात अपराधियों और पुलिस की मुठभेड़ में पसहरा थान के प्रभारी आशीष कुमार की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. 

दरअसल देर रात पुलिस को सुचना मिली थी कुख्य़ात अपराधी मुनि अपने साथियों के साथ दियारा इलाके में छिपा है. इस खुफिया जानकारी के मिलते ही पसहरा थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे . रास्ते में पड़ने वाले मौजमा गांव में रात तकरीबन 1.45 बजकर पुलिस का सामना अपराधियों से हुए. 

आशीष कुमार सिंह की टीम में चार कॉन्सेटबल और खुद वो मौजूद थे. पुलिस की टीम जैसे ही मौजमा गांव पहुंची दिनेश मुनि गैंग ने उनपर हमला बोल दिया. रात के सन्नाटे दोनों तरफ से फायरिंग में पुरा इलाका दहल उठा. इस दौरान आशीष सिंह को गोलियां लगी , उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई .


वहीं इस घटना में दुर्गेश पासवान नाम का एक सिपाही घायल हुआ है. उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है . सूत्रों के मुताबिक इस एनकाउंटर में अपराधी दिनेश मुनि भी मारा गया है . हालांकि अभी तक उसका शव बरामद नहीं हो सका है . 

यह भी पढ़े - बेटियों पर अत्याचार बिहार फिर शर्मसार- हॉस्टल में घुसकर बच्चियों को जानवर की तरह पिटा

घटना की सूचना मिलते ही खगड़िया पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी , गोगरी एसडीपीओ प्रमोद कुमार झा समेत तमाम थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खगड़िया और नवगछिया सहित पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है .  

बता दें कि दिनेश मुनि खगड़िया का कुख्यात अपराधी है. उसपर हत्या , लूट , डकैती और अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज हैं. करीब 6 महीने पहले दिनेश मुनि ने अपने गुर्गों के साथ खगड़िया में एस बस को लूट लिया था. बताते चलें कि आशीष कुमार 2017 में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो चुके थे . आशीष बिहार के सहारा जिले के निवासी थे . 

यह भी पढ़े - बच्ची से रेप मामला: ठाकोर सेना की धमकी के बाद गुजरात छोड़ने को मजबूर हुए यूपी-बिहार के लोग

Advertisement

Published October 13th, 2018 at 12:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo