Advertisement

Updated September 29th, 2021 at 14:22 IST

पीएम मोदी राजस्थान में 4 नए मेडिकल कॉलेजों का करेंगे शिलान्यास, CIPET का भी होगा उद्घाटन

पीएम मोदी गुरुवार को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (CIPET), जयपुर का उद्घाटन करेंगे।

Reported by: Lipi Bhoi
Image: PTI
Image: PTI | Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को नए मेडिकल कॉलेज की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी गुरुवार (Prime Minister Narendra Modi) को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (Central Institute of Petrochemicals Technology ) (CIPET), जयपुर का उद्घाटन करेंगे। वह राजस्थान में चार नए मेडिकल कॉलेजों (medical colleges in Rajasthan) की आधारशिला भी रखेंगे। मेडिकल कॉलेज राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में स्थापित किए जाएंगे। कार्यक्रम 30 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई थी। ट्वीट में लिखा था- " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को CIPET: इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी, जयपुर का उद्घाटन करेंगे। पीएम राजस्थान में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे।"

इन चारों मेडिकल कॉलेजों को जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में पिछड़े एवं आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी जाती है। योजना के तीन चरणों के तहत, देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है।


पेट्रोकेमिकल्स प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर

भारत सरकार ने राजस्थान सरकार के सहयोग से CIPET: इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी, जयपुर की स्थापना की है। यह पेट्रोकेमिकल और संबंधित उद्योगों की जरूरतों को पूरा करता है। यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए शिक्षा प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: REET 2021 धोखाधड़ी केस में 3 RPS/RAS अधिकारियों के साथ 13 कर्मचारी निलंबित

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: घूमने आए युवक के साथ चेकिंग के नाम पर पिटाई का मामला, इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

यह भी पढ़ें- JNU Convocation 2021: JNU अपना 5वां दीक्षांत समारोह कल वर्चुअली करेगा आयोजित, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की, शेखावत व गोयल ने प्रस्तुति दी

Advertisement

Published September 29th, 2021 at 14:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo