Advertisement

Updated February 18th, 2019 at 18:25 IST

PM मोदी का बनारस दौरा कल, कई योजनाओं और अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

मान्यता के मुताबिक काशी यानी बनारस विश्व के सबसे प्राचीन शहर के नाम से विख्यात है। धर्म और आस्था के दृष्टिकोण से बनारस का अपना अलग ही महत्व है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

मान्यता के मुताबिक काशी यानी बनारस विश्व के सबसे प्राचीन शहर के नाम से विख्यात है। धर्म और आस्था के दृष्टिकोण से बनारस का अपना अलग ही महत्व है। शायद यही वजह है कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद यहां से चुनाव लड़ा था। उस वक्त पीएम मोदी ने ये कहा था, ''मां गंगा ने मुझे बुलाया है''।

इस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से ही सांसद हैं, ऐसे में जाहिर तौर पर भारतीय जनता पार्टी इस सीट को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 19 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा करेंगे।

रिपब्लिक भारत के पास प्रधानमंत्री के दौरे का पूरा खाका मौजूद है। मंगलवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब 6 घंटे रहेंगे और इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे।

PM मोदी का बनारस दौरा कल

  • सुबह 7:50 बजे: PM मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से-IAFBBJ विमान से वाराणसी के लिए रवाना होंगे
  • सुबह 9:10 बजे: प्रधानमंत्री वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • सुबह 9:15 बजे: बाबतपुर एयरपोर्ट से MI- 8/17 हेलीकॉप्टर द्वारा डीजल रेल इंजन कारखाना (DLW) के लिए रवाना होंगे
  • सुबह 9:35 बजे: DLW हेलीपैड वाराणसी पहुंचेंगे
  • सुबह 9:40 बजे: डीएलडब्लू हेलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे
  • सुबह 9:45 बजे: पीएम मोदी DLW सेरेमोनियल ग्राउंड पहुंचेंगे
  • सुबह 9:45 बजे से 10:10 बजे तक: डीएलडब्लू में निर्मित एक रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
  • सुबह 10:25 बजे: प्रस्थान DLW हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा BHU के लिए रवाना होंगे
  • सुबह 10:45 बजे: BHU हेलीपैड पहुंचेंगे
  • सुबह 11:00 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु रविदास जन्म स्थली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे
  • सुबह 11:00 से 11:45 बजे तक: सीर गोवर्धन में गुरू रविदास जन्म स्थली पर विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे
  • सुबह 11:50 बजे: सीर गोवर्धन से कैंसर हॉस्पिटल  के लिए रवाना होंगे
  • दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक: पीएम पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन और होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे
  • इस दौरान पीएम मोदी डेलिगेशन, भाभाटरोन आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे
  • दोपहर 12:35 बजे: कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे
  • दोपहर 12:40 बजे: बीएचयू हेलीपैड पर पहुंचक दोपहर 12:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा औढे के लिए रवाना होंगे
  • दोपहर 1:15 बजे: प्रधानमंत्री औढे सभा स्थल पर पहुंचेंगे और 1:15 बजे से 2:15 बजे तक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे
  • दोपहर 2:55 बजे: पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे के जरिए काफी कुछ मैसेज देने की कोशिश करेंगे वो भी उस वक्त जब आगामी चुनाव नजदीक है। सत्ता के महामुकाबले में क्या होता है इसे जानने के लिए हर कोई बेकरार है। हर कोई टक-टकी लगाए बैठा है कि इस बार सत्ता की बागडोर किसके हाथों में जाएगी। फिलहाल इस असमंजस का जवाब तो आने वाले वक्त में ही मिल पाएगा।

Advertisement

Published February 18th, 2019 at 18:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo