Advertisement

Updated February 26th, 2021 at 10:16 IST

गुलमर्ग में आज से खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2021 की शुरुआत; खिलाड़ियों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

गुलमर्ग (Gulmarg) में आज से खेलो इंडिया-विंटर गेम्स 2021 की शुरुआत हो रही है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

गुलमर्ग (Gulmarg) में आज से खेलो इंडिया-विंटर गेम्स 2021 की शुरुआत हो रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों और सैलानियों का स्वागत करने के लिए गुलमर्ग पूरी तरह तैयार हो चुका है। 

इस खेल महोत्सव का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए PM मोदी करने वाले हैं। समुद्रतल से करीब 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग में इस साल लगातार दूसरी बार खेलो इंडिया-विंटर गेम्स का आयोजन हो रहा है। इसे अब गुलमर्ग के वार्षिक खेल कैलेंडर का हिस्सा भी बनाया गया है। 

बता दें, युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर (J&K) खेल परिषद, विंटर गेम्स एसोसिएशन और पर्यटन विभाग जम्मू कश्मीर के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं। 

26 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव में देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ियों के अलावा सेना के खिलाड़ी और जवाहर पर्वतारोहण संस्थान के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। 

खिलाड़ियों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

बता दें कि, विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को गुलमर्ग में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश मिलेगा। जम्मू, श्रीनगर और तंगमार्ग में तीन कोरोना केंद्र स्थापित किए गए हैं। पर्यटन निदेशक कश्मीर डॉ जीएन ने भी आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की राहत और बचाव टीमों को तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें: भारत बंद के दौरान आज पूरे देश में आठ करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल; बाजार बंद के साथ होगा चक्का जाम

इसे भी पढ़ें: बालाकोट एयरस्ट्राइक के दो साल पूरे; गृह मंत्री अमित शाह ने किया भारतीय वायु सेना की वीरता को सलाम

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी; कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Advertisement

Published February 26th, 2021 at 10:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo