Advertisement

Updated February 24th, 2019 at 17:23 IST

LIVE : PM मोदी ने पवित्र संगम में लगाई डुबकी, स्वच्छता श्रमिकों के धोए पैर

PM मोदी के प्रयागराज दौरे की पल पल का तस्वीरे आप रिपब्लिक भारत पर लाइव देख सकते है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत करने के बाद कुंभ पहुंच चुके हैं। PM मोदी के प्रयागराज दौरे की पल पल का तस्वीरे आप रिपब्लिक भारत पर लाइव देख सकते है।

बता दें नभ, थल और जल की सुरक्षा घेरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्य नाथ के साथ अरैल क्षेत्र स्थित डीपीएस हैलीपेड पर उतरें। यहां से वे सड़क मार्ग से होते संगम घाट पहुंचे। यहां पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संगम स्नान कराया जाएगा। इसके बाद अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। पीएम मोदी यहां साधु-संतों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वो कुंभ में स्वच्छता अभियान का जिम्मा संभालने वाली टीम से भी मिलेंगे। 

LIVE UPDATE :

05.15 PM- पीएम मोदी ने कुंभ मेले के दौरान एक बुजुर्ग को बचाने में अपनी जान गवाने वाले एनडीआरएफ के जवान राजेंद्र गौतम को श्रंद्धाजली दी

05. 05 PM - पीएम मोदी ने कुंभ मेले एक बुजुर्ग को बचाने में अपनी जान गवाने एनडीआरएफ के जवान राजेंद्र गौतम को श्रंद्धाजली दी​​​​​​​​​​​​​​ । प्रयागराज में करोड़ों लोग तप, ध्यान और साधना कर रहे हैं। यहां हठ योगी भी है, तपयोगी भी हैं, मंत्रयोगी भी हैं और इन्हीं के बीच मेले की व्यवस्था में लगे मेरे कमर्ठ कर्मयोगी भी हैं - PM मोदी

4. 55 PM - पीएम मोदी ने कुंभ मेले एक बुजुर्ग को बचाने में अपनी जान गवाने एनडीआरएफ के जवान राजेंद्र गौतम को श्रंद्धाजली दी​​​​​​​​​​​​​​
 

4.40 PM - मोदी ने कुंभ में लगाई डुबकी, सफाई कर्मचारियों के पैर धोए

 

 पीएम मोदी संग सीएम योगी ने की गंगा आरती 

 04.02 : पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद गंगा को दूध समर्पित किया

03. 55 PM -संगम में डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी विधि-विधान के साथ गंगा घाट पर पूजा अर्चना कर रहे हैं ।

 03. 50 PM - प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ लगाई आस्था की डुबकी

 03.40PM : प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, संगम में आस्था की लगाएंगे डुबकी

 03.35 PM - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के कुम्भ आगमन पर गंगा पंडाल में आयोजित ‘स्वच्छ कुम्भ स्वच्छ आभार सम्मान’ में सम्मिलित होने के लिए हज़ारों की तादाद में एकत्रित हुए लोग.

पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे की पल - पल का अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें - 

 

वहीं गोरखपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पूर्व की सरकारों में किसान का भला करने की नीयत नहीं थी लेकिन वर्तमान सरकार किसानों को हर वह संसाधन देने के लिए प्रयासरत है जिससे वे अपनी आमदनी को दोगुना कर सकें। 

मोदी ने यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि इसके तहत देश के करोड़ों किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

उन्होंने कहा, 'पहले की जो सरकारें थीं, उनमें किसान का भला करने की नीयत नहीं थी । वे छोटी-छोटी चीजों के लिए किसानों को तरसाती थीं । लेकिन हमने किसानों की सुविधा पर काम किया । हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि किसानों को हर वो संसाधन दिए जाएं, जिससे वे अपनी आमदनी को दोगुना कर सकें ।' 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'सभी महामिलावटी लोग :विरोधी दल: एक जैसे हैं । उन्हें 10 साल में एक बार किसान याद आता है, कर्ज माफी का बुखार चढ़ने लगता है और इस पर वे रेवड़ी बांटकर वोट भी ले लेते थे। लेकिन अब मोदी है... इनकी पोल खोलकर रख देगा ।' 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार जितना पैसा किसान के लिए भेजती है, वह पूरा पैसा उसके खाते में पहुंचता है । 'अब वो दिन गए जब सरकार 100 पैसा भेजती थी, तो बीच में 85 पैसा दलाल और बिचौलिए खा जाते थे ।' 

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को भी फूलप्रूफ बनाया गया है ताकि किसान का अधिकार कोई छीन न सके ।

Advertisement

Published February 24th, 2019 at 15:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo