Advertisement

Updated January 22nd, 2022 at 16:49 IST

PM मोदी ने की मध्य प्रदेश की तारीफ; छतरपुर में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन को बताया बड़ी उपलब्धि

पीएम मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि कैसे प्राप्त की गई, यह कई जिलों के लिए सीखने का विषय है। प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह नए सबक के समान है।

Reported by: Digital Desk
PC: ANI
PC: ANI | Image:self
Advertisement

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों और संभाग आयुक्तों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी मांगी और फीडबैक लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की तारीफ की। पीएम मोदी ने छतरपुर जिले में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन की तारीफ की और कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है।

क्या बोले पीएम मोदी ?
दरअसल, पीएम मोदी को जब बताया गया कि एमपी के छतरपुर जिले में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन 37 फीसदी से बढ़कर 97  फीसदी हो गया है तो उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि कैसे प्राप्त की गई, यह कई जिलों के लिए सीखने का विषय है। प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह नए सबक के समान है।

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज; कहा- 'प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री'

इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज जिले विभिन्न रुकावटों को हटाकर देश के विकास के अहम योगदान दे रहे हैं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ही बेहतर नतीजे मिलेंगे। पीएम मोदी ने इस मीटिंग के दौरान कहा कि सरकार ने देश में विकास और विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ें: ग्रेनाइट पत्थर से 25 फीट ऊंची बनेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति; NMAG निदेशक ने किया कन्फर्म

इससे पहले पीएम मोदी ने देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय को उनके 50वें स्थापना दिवस की भी बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के  विभिन्न जिलों के डीएम से बातचीत की। वह जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर जिले को दूसरों की सफलता से सीखने और उनकी चुनौतियों का मूल्यांकन करने की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप; कहा- 'पदयात्रा में तैनात 85 पुलिसकर्मी हुए COVID पॉजिटिव'

Advertisement

Published January 22nd, 2022 at 16:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Mukhtar Ansari
30 मिनट पहलेे
Eye Makeup
55 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo