Advertisement

Updated December 30th, 2022 at 17:55 IST

UP के अमरोहा में एक कलाकार ने पीएम मोदी की मां हीरा बा को इस तरह दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल

आज पीएम मोदी की मां हीरा बा का सौ साल की उम्र में निधन हो गया। देश में चारों तरफ शोक का माहौल है और हर तरफ से लोग हीरा बेन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Reported by: Kanak Kumari
(PC: ANI)
(PC: ANI) | Image:self
Advertisement

आज पीएम मोदी की मां हीरा बा का सौ साल की उम्र में निधन हो गया। देश में चारों तरफ शोक का माहौल है और हर तरफ से लोग हीरा बेन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच एक कलाकार ने अपनी कला के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी है। तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी। 

बता दें, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जुहेब खान नाम के कलाकार ने हीराबेन को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। आर्टिस्ट जुहेब खान ने कोयले से तस्वीर बनाई है। तस्वीर 6 फीट लंबी है। तस्वीर में आप देखेंगे कि हीरा बा के एक हाथ में दीपर और टीका है तो वहीं उनका दूसरा हाथ पीएम मोदी के सिर पर रखा है। वहीं पीएम मोदी भी अपनी मां के सामने दोनों हाथों को जोड़कर नतमस्तक हैं।

मां का जाना किसी भी संतान के लिए दुनिया उजड़ने से कम नहीं होता भले ही वो संतान देश के प्रधानमंत्री ही क्यों ना हों। आज पीएम मोदी के सिर से उनकी मां हीराबेन का आशीर्वाद वाला हाथ उठ गया। देश के प्रधानमंत्री के इस दुख को शायद ही कोई कम कर सकता है। पीएम मोदी अपने कर्तव्यों के प्रति इतने ईमानदार हैं कि देश सेवा के लिए वो अपनी मां से दूर रहा करते थे। 

ये भी पढ़ें: कभी बेटे ने आंख से लगाया पैर धुला पानी तो कभी मां ने पोछा लाडले का मुंह...कुछ ऐसी थी पीएम मोदी-हीरा बा की बॉन्‍डिंग

देश के प्रति अपने कर्तव्यों के कारण वो कभी-कभी मां से मिलने के लिए जाया करते थे। पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ बिताए कई ऐसे लम्हों के बारे में बताया है जिससे हर बच्चा अपने आप को जोड़ सकता है। एक बार पीएम मोदी ने बताया था कि कैसे जब भी पीएम मोदी मां हीरा बा से मिलने जाते थे वो उन्हें आशीर्वाद के तौर पर कुछ पैसे दिया करती थीं। 

ये भी पढ़ें: 'तूने काढ़ा पिया या नहीं...?' जब कोविड के दौरान पीएम मोदी को फोन कर हीरा बा ने जताई थी चिंता

Advertisement

Published December 30th, 2022 at 17:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo