Advertisement

Updated December 18th, 2018 at 15:12 IST

Republic Summit 2018 | पीयूष गोयल , डॉ फारूक अब्दुल्ला और प्रफुल्ल पटेल ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर की चर्चा

Republic Summit 2018 में पीयूष गोयल, डॉ फारूक अब्दुल्ला और प्रफुल्ल पटेल 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर अर्नब गोस्वामी के साथ चर्चा की.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

देश के सबसे हाई प्रोफाइल इवेंट रिपब्लिक समिट 2018 का आगाज हो चुका है. इस समिट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया . इसके तुरंत बाद रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ और एमडी अर्नब गोस्वामी  के साथ केंद्रिय रेल मंत्री पीयूष गोयल, जम्मू - कश्मिर के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेशनल कांन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुला और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने 2019 चुनाव को लेकर चर्चा की. 

इस दौरान  जम्मू - कश्मिर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुला ने कहा जीएसटी और नोटबंदी वो दो कारण होंगे, जिसके चलते 2019 में बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी . उन्होंने आगे कहा राम और अल्लाह कैसे कुछ करेंगे ? हमें मिलकर कुछ करना होगा . राम और अल्लाह का राजनीति से क्या लेना - देना.   

वहीं 2019 लोकसभा चुनाव पर अपनी राय रखते हुए एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, लोकसभा चुनाव 2019 में जीएसटी कोई चुनावी मुद्दा नहीं होगा .  पटेल ने कहा नोटबंदी देश पर थोपी गई.  

इसपर अपनी प्रतीक्रिया देते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि, 'लोगों ने अब जानना शुरू कर दिया है कि जीएसटी से उन्हें क्या फायदा पहुंच रहा है.' 

  • डॉ फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा - हम बहस चाहते हैं. हम चाहते हैं कि सदन चले.  एक नई सोच की जरूरत है. मैंने संसद को बदलते हुए देखा है .  
  • कानून होने के बावजूद अभी भी देश में दहेज़ लिया और दिया जा रहा है और इसकी वजह से ना जानें कितने लोगों को दिक्कतें का सामना करना पड़ता है: डॉ फारुक अब्दुल्ला
  • आप एक ऐसे देश (पाकिस्तान) से कैसे बात कर सकते हैं जो आपकी पीठ पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ता- पीयूष गोयल

महागठबंधन पर अपनी राय रखते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'महागठबंधन केवल एक नामकरण है. यह एक राष्ट्रीय गठबंधन नहीं हो सकता. जैसे कि महाराष्ट्र में हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन है, वैसे ही अन्य राज्यों में अलग-अलग पार्टियां गठबंधन में होंगी और ये कभी भी एक राष्ट्रीय महागठबंधन में नहीं बदल सकता.'

यह भी पढ़े - Republic Summit 2018 के मंच से PM मोदी का बड़ा ऐलान: 99% आइटम को 18% या उससे कम GST के दायरे लाया जाएगा

Advertisement

Published December 18th, 2018 at 13:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo