Advertisement

Updated April 7th, 2019 at 10:13 IST

F-16 पर फंसा पाकिस्तान: USA मैगजीन के दावे की अमेरीकी रक्षा विभाग पेंटागन ने ही निकाल दी हवा

इसके पहले एक विदेशी मैग्जीन ने दावा किया था कि अमेरिका के रक्षा विभाग ने पाकिस्तान जाकर एफ-16 विमानों की गिनती की थी

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है पाकिस्तान के एफ-16 से जुड़ी हुई है, पाकिस्तान पूरी तरह से बेनकाब हो गया है, अमेरिका के रक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर विमानों की जांच या गिनती नहीं की है

इसके पहले एक विदेशी मैग्जीन ने दावा किया था कि अमेरिका के रक्षा विभाग ने पाकिस्तान जाकर एफ-16 विमानों की गिनती की थी, और जांच में पाया गया कि पाकिस्तान को अमेरिका से मिले सभी एफ-16 विमान सही-सलामत हैं, अब अमेरिका ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई जांच या गिनती नहीं हुई है, इससे सीधे-सीधे पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हो गया है ।

यह भी पढ़ें - विवेक ओबेरॉय ने भारतीय वायुसेना की घेराबंदी से पाक F-16 लड़ाकू विमान भाग खड़े होने की खबर सुनते ही कहा - 'जय हिंद' : देखें VIDEO

इससे पहले भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन  वर्धमान ने 27 फरवरी को पाकिस्तान एफ -16 जेट को मार गिराया था । भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा कि बालाकोट हमले के एक दिन बाद पाकिस्तानी वायु सेना की एक टुकड़ी ने f-16s, JF-17s और मिराज विमान के साथ भारत को निशाना बनाने की कोशिश की । हलांकि भारतीय वायुसेना के रडार ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया ।

यह भी पढ़ें - इमरान के ट्वीट के बाद भाजपा ने कहा कि विपक्ष आतंकवाद को पनाह देने वालों के हाथ मजबूत कर रही

दरअसल भारतीय वायुसेना के अनुसार SU-30 MKI, मिराज -2000 और मिग -21 बाइसन फाइटर ने ग्राउंड रडार और AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम ) द्वारा इसकी जानकारी दी ।  पाकिस्तान वायुसेना के हमले के प्रयासों को भारतीय वायुसेना ने विफल कर दिया ।

भारत के हिरो विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के जिस F16 को विमान को मार गिराया था उसका मलबा भी मिला था । आपके सामने मौजूद पुरानी तस्वीर में गाइडेड मिसाइल AIM-120C का सीरियल नंबर भी देख सकते हैं । 

 

Advertisement

Published April 7th, 2019 at 10:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo