Advertisement

Updated February 19th, 2019 at 14:26 IST

पुलवामा हमला: PAK पीएम इमरान खान की गीदड़ भभकी, कहा ‘भारत हमला करेगा, तो हम भी तैयार हैं’

इससे पहले भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बेनकाब किया. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पुलवामा हमले को एक हफ्ता बीते जाने के बाद पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रेडियो पाकिस्तान के जरिए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यदि आप (भारतीय सरकार) सोचते हैं कि आप हम पर हमला करेंगे और हम जवाबी कार्रवाई के बारे में नहीं सोचेंगे, तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे। हम सभी जानते हैं कि युद्ध शुरू करना मनुष्यों के हाथ में है, जहाँ यह हमें ले जाएगा जो केवल परमेश्वर जानता है. 

उन्होने कहा कि हम स्थिरता चाहते हैं, ऐसे में हमले की साजिश क्यों रचेंगे? हम दहशतगर्दी पर भी बात करने को तैयार हैं। भारत सोचे कि कश्मीर के युवा मरने-मारने पर क्यों उतर आए? 

इमरान ने कहा कि जब पाकिस्तान जब स्थायित्व की तरफ जा रहा है, तब हम क्यों दहशतगर्दी की तरफ जाएंगे? मैं भारत सरकार से कहना चाहता हूं कि आप बार-बार पाक को क्यों जिम्मेदार बताते रहेंगे। हम स्टेबिलिटी चाहते हैं। हमारा अब नया पाकिस्तान है। आप किसी भी तरह की जांच कराना चाहते है तो हमें बताएं। हम एक्शन लेंगे। ये इसलिए लेंगे क्योंकि अगर कोई पाकिस्तान की जमीन इस्तेमाल कर रहा है तो कार्रवाई होगी।

पाक प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मेरा बयान भारत सरकार के लिए है। आप (भारतीय सरकार) ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान सरकार को दोषी ठहराया है. 

इससे पहले भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बेनकाब किया. 

सेना ने कहा है कि पुलवामा आतंकवादी हमले की साजिश जैश-ए-मोहम्मद तथा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने रची थी और बंदूक उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हमले के पांच दिन बाद सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही।

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सरआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन ने कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एस पी पाणि और सीआरपीएफ के महानिरीक्षक जुल्फिकार हसन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

ढिल्लन ने कहा कि उन्होंने सभी कश्मीरी आतंकवादियों की माताओं से कहा है कि वे अपने बेटों को आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार करें। अधिकारी ने कहा, ‘‘बंदूक उठाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।’’

 

Advertisement

Published February 19th, 2019 at 14:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo