Advertisement

Updated February 27th, 2019 at 17:54 IST

रहम की भीख मांग रहा पाकिस्तान, इमरान ने कहा - 'हम युद्ध नहीं चाहते बातचीत को तैयार'

दोनों देशों के बीच तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने अब पाकिस्तान के हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब किया है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पुलवामा हमले के बाद भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान थर्राया हुआ है। अब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत से रहम की भीख मांगते हुए कहा, हम युद्ध नहीं बातचीत चाहते हैं। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा - अगर युद्ध होता है, तो यह मेरे या नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में नहीं होगा । अगर आप आतंकवाद पर किसी भी तरह की बातचीत चाहते हैं तो हम तैयार हैं। बेहतर समझदारी होनी चाहिए । हमें बैठकर बात करनी चाहिए।

पाक पीएम इमरान खान ने आगे कहा कि , विश्व इतिहास के सभी युद्धों को गलत माना गया है, जिन्होंने युद्ध शुरू किया था उन्हें नहीं पता था कि यह कहां समाप्त होगा । इसलिए, मैं आपसे से यह विनती करता हूं कि क्या आपके पास जो हथियार है और जो हमारे पास है उसका इस्तेमाल करने से बाज आ सकते हैं।

बता दें पाक के पीएम का बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारतीय वायु ने MIG-21 ने पाकिस्तानी वायु सेना के विमान को मार गिराया है और एक विमान को खदेड़ दिया है। 

आपको बता दें की चोर की दाढ़ी में हमेशा तिनका होता है यही वजह है कि भारतीय सरहद से सटे पाकिस्तानी गांवों को खाली करा दिया गया । अब वहां से अज़ान की आवांजे नहीं आती । वहीं इधर भारत पाक बॉर्डर के आखिरी तनोट गांव (जैसलमेर) के लोगों ने कहा हम यहीं रहकर भारतीय सेना का सेवा करना चाहते हैं।   

इधर भारत ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया। विदेश मंत्रालय ने कहा- जवाबी कार्रवाई के दौरान हमारा एक मिग-21 क्रैश हो गया। प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा- हमारा एक पायलट लापता है। 

वहीं दोनों देशों के बीच तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने अब पाकिस्तान के हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब किया है।

बता दें पाकिस्तान के विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया , तब भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ा , साथ ही उनका एक विमान मार गिराया । पाकिस्तान की नापाक कोशिश के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की । बता दें कि पुलवामा हमले के बाद हुई भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बोखलाया हुआ है ।

Advertisement

Published February 27th, 2019 at 17:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo