Advertisement

Updated August 12th, 2019 at 17:55 IST

R. भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने वालों को करारा झटका, ट्विटर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी समर्थित अकाउंट को किया ब्लॉक

सोशल मीडिया पर कुछ धड़े ऐसे भी हैं जो लगातार झूठी खबरें फैलाने के एजेंडे में जुटे हुए हैं। 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जिस तरह पिछले एक से दो दशक में सोशल मीडिया का विस्तार हुआ है, लोगों को अपनी भावना, एक- दूसरे से जुड़ने और देश दुनिया का हाल जनाने में काफी आसानी मिली है। लेकिन लोगों को जितना फायदा हुआ अब उससे ज्यादा चिंताएं सताने लगी हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ धड़े ऐसे भी हैं जो लगातार झूठी खबरें फैलाने के एजेंडे में जुटे हुए हैं। 

जबसे कश्मीर में मोदी सरकार ने धारा 370 हटाने का ऐलान किया है, खासतौर पर  माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तभी से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित कुछ ट्वीटर हैंडल ने कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने की मुहिम छेड़ रखी है। पूरी दुनिया इस वक्त कश्मीर का सच देख रही है और पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो रहा है। कश्मीर पर पाकिस्तान की झूठ वाली दुकान सिर्फ बंद नहीं हुई.. बल्कि तोड़ दी गई और दुनिया भर में मार खाने के बाद पाकिस्तान प्रोपेगेंडा को हथियार बना लिया। हिंदुस्तान में उन लोगों को निशाने पर लेने लगा, जो राष्ट्र की बात करते हैं।

यहीं नहीं 'ना'पाक सर्मिथत इन ट्विटर हैंडल से रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-एन-चीफ अर्नब गोस्वामी की एक क्लीप के साथ छेड़छाड़ कर अपने भारत विरोध एजेंडे के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की।

हालांकि रिपब्लिक मीडिया नेटर्वक ऐसे पाक समर्थित फेंक न्यूज ट्विटर हैंडल को अपने मकसद में कामयाब होने से पहले पर्दाफश करने की मुहिम छेड़ी और ट्वीटर से फेक न्यूज फैलाने वाले ऐसे अकाउंटों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसी मुहिम का असर है कि अब ऐसे फेक न्यूज फैलाने वाले यूजर्स के अकाउंट को ट्विटर एक- एक करके निलंबित कर रहा है। इसी कड़ी में अब जाहिद हामिद नाम के शख्स का ट्वीटर ने फेक न्यूज फैलाने के चलते अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। रिपब्लिक सोशल मीडिया पर इन हैंडल को उजागर कर रहा है।

लेकिन पाकिस्तान भूल गया कि झूठ की बुनियाद सिर्फ चंद सेकेंड की होती है और सच का सुर हमेशा ऊंचा रहता है। पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा बाजों पर लगाम लगनी शुरू हो गई। ISI के प्यादों के ट्विटर अकाउंट बंद हो रहे हैं। ये दुश्मनों के गाल पर राष्ट्रभक्तों का का तमाचा है, देशभक्ति के दम ने झूठे पाकिस्तान को मारा है।

Advertisement

Published August 12th, 2019 at 16:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
6 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo