Advertisement

Updated November 6th, 2019 at 17:37 IST

PAK ने करतारपुर कॉरिडोर के गाने में खालिस्तानी आतंकियों की दिखाई तस्वीर, भारत ने किया कड़ा विरोध

लेकिन भारत ने भी कड़े शब्दों में पाकिस्तान की इस करतूत की कड़ी निंदा की है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान की नापाक करतूत एक बार फिर सामने आई है, अब पाकिस्तान धर्म की आड़ में बहुत बड़ा अधर्म कर रहा है। जिस करतारपुर को भारत आस्था के तौर पर देख रहा है पाकिस्तान उसी करतारपुर के सहारे आतंक का नया रास्ता तैयार कर रहा है। पाकिस्तान सीधे तौर पर खालिस्तान की मदद कर भारत में आग लगाने की कोशिश कर रहा है। 

लेकिन भारत ने भी कड़े शब्दों में पाकिस्तान की इस करतूत की कड़ी निंदा की है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने वीडियो को लेकर पाकिस्तान के साथ आपत्ति जताई है, आरोप लगाया है कि करतारपुर मंच का इस्तेमाल भारत विरोधी सामग्री को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से ठीक पहले पाकिस्तान ने एक आधिकारिक सॉन्ग जारी किया है। इस सॉन्ग में पाकिस्तान की नापाक मंशा साफ जाहिर हो रही है। चार मिनट के इस वीडियो में एक हिस्सा आता है, जहां पर जरनैल सिंह भिंडरावाले, अमरीक सिंह खालसा और मेजर जनरल निष्कासित शाहबेग सिंह की तस्वीर लगे पोस्टर को दिखाया गया है। 

ये तीनों खालिस्तान समर्थकों को 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान मार गिराया गया था। जरनैल सिंह भिंडरावाले एक खालिस्तानी समर्थक नेता था, जिसने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।  वहीं अमरीक सिंह खालसा भी खालिस्तान समर्थक था, जिसने ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन को चलाया था। वहीं अगर बात शाहबेग सिंह की करें तो ऑपरेशन ब्लूस्टार के वक्त शाहबेग ने भिंडरावाले का साथ दिया था। 

साफ है पाकिस्तान करतारपुर के बहाने सिखों की भावनाओं का भड़काने की साजिश कर रहा है। पाकिस्तान की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो में इमरान के हमदर्द और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू को भी दिखाया गया है। 

इसके अलावा वीडियो में पाकिस्तान ओर से करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को लेकर चल रही तैयारियां, भारत से पहुंच रहे सिख श्रद्धालुओं के अनुभव को दिखाया गया है।  इसके अलावा करतारपुर कॉरिडोर के नींव पड़ने के वक्त दिया गया पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण का हिस्सा दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने से साफ जाहिर है कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर की आड़ में खालिस्तान रेफरेंडम 2020 की आग सुलगाना चाहता है। साफ है पाकिस्तान सब कुछ छोड़ सकता है लेकिन आतंकियों को पालना नहीं छोड़ सकता है।

Advertisement

Published November 6th, 2019 at 17:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo