Advertisement

Updated March 19th, 2020 at 21:54 IST

329 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जयपुर एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग, 3 यात्रियों को प्राइवेट आईसोलेशन

जयपुर एयरपोर्ट पर भी विदेशों से आने वाली फ्लाईटों में सफर कर रहे यात्रियों की भी प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा रही है।

Reported by: Amit Bhardwaj
PC-PTI
PC-PTI | Image:self
Advertisement

राजस्थान, जयपुर:- कोरोना वायरस लोगों में न फैले इसके लिए पूरे राजस्थान में धारा 144 लगाने के बाद हर जगह इस वायरस को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। पूरे राज्य में कई टीमें गठित की गई है जिसमें डॉक्टरों के साथ संबंधित अधिकारी भी जगह जगह जा कर स्थिति का जायज़ा ले रहे है। मिनट टू मिनट रिपोर्टिंग की जा रही है की अगर कहीं किसी भी जगह कोई ऐसी स्तिथि उत्पन्न होती है तो तुरंत ऐक्शन किया जा सके और इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। 

जयपुर एयरपोर्ट पर भी विदेशों से आने वाली फ्लाईटों में सफर कर रहे यात्रियों की भी प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी संबंध में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से बात करते हुए एयरपोर्ट निदेशक जे.एस. बलहारा ने बताया कि जबसे भारत सरकार ने हमें निर्देश दिए है तभी से हमने ए पी एच ओ और राजस्थान सरकार के डॉक्टर्स की टीम को एयरपोर्ट पर तैनात किया है। पहले दिन से ही जयपुर एयरपोर्ट पर जो भी विदेशों से रहै यात्री हैं उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है और इसके ईलवा हम अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के जाने के बाद पूरे एयरपोर्ट की स्टरलाइजेशन की जा रही है ताकि हम तमाम एरिया में साफ सफाई रख पाए जिस भी एरिया में हाथ लगने के चांसेस है उस क्षेत्र को हम डिस इन्फेक्ट करें पाएं। आज से ही जितनी भी फ्लाइटें सायुक्त अरब अमीरात से रही है चाहे वो शारजहां, ओमान मस्कट, दुबई, से हो उनके यात्रियों को 14 दिन का क्वारंटाइन देने का फैसला सरकार द्वारा किया गया है। आज 329 यात्री इन जगहों से जयपुर पहुंचे है जिसमें 3 यात्रियों को प्राइवेट आईसोलेशन में रखा गया है, 11 को क्वारंटाइन सैंटर में भेजा गया है बाकियों को होम
क्वारंटाइन किया गया है। यह सभी राज्य सरकार की डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रहंगे और रोज़ाना घर जाकर इनकी जांच की जाएगी। इन सभी यात्रियों पर के शरीर पर स्टैम्प भी लगाई गई है ताकि जब यह पब्लिक प्लेसेस में हो तो इनकी पहचान की जा सके। इस तरहं की एतिहात सरकार द्वारा बर्ती जा रही है तांकि संक्रमित या संक्रमण संदिग्ध अपने घरों पर ही रहे और इस वायरस कोरोना को फैलने से रोका जा सके। इसी के साथ ही एयरपोर्ट पर तैनात आफिस स्टाफ, फ्लाइट स्टाफ, ग्राउंड वर्कर स्टाफ और सुरक्षाबलों को भी स्ट्रलाइज़ रखा जा रहा है तांकि वो किसी संक्रमित यात्री के कॉन्टैक्ट में आकर खुद संकम्रित न हो जाये।   
 

Advertisement

Published March 19th, 2020 at 21:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo