Advertisement

Updated October 17th, 2022 at 22:49 IST

पीएम मोदी ने यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कैसे किया तैयार? विदेश मंत्री ने किया खुलासा

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारतीय छात्रों को युद्ध प्रभावित यूक्रेन से निकालने के लिए कैसे तैयार किया।

Reported by: Nripendra Singh
PC: ANI
PC: ANI | Image:self
Advertisement

रूसी आक्रमण (Russia Ukraine War) के बीच यूक्रेन से लगभग 20,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकाले जाने के बाद, विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारतीय छात्रों को युद्ध प्रभावित यूक्रेन से निकालने के लिए कैसे तैयार किया। गुजरात में मोदी @20 पुस्तक कार्यक्रम के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए, केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुलासा किया कि भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में पीएम मोदी ने पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को सीधे फोन किया था।

'ऑपरेशन गंगा' के दौरान भारत सरकार के सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताते हुए, विदेश मंत्री ने कहा, "यूक्रेन के सुमी और खारकीव में छात्रों के फंसे होने केबा, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन और ज़ेलेंस्की को फोन किया और उन्हें बताया कि हमारे बच्चे यूक्रेन में फंस गए हैं। इसके बाद उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि वे (पुतिन और जेलेंस्की) उन्हें आश्वस्त करें कि जब हम अपना बचाव अभियान चला रहे थे, उस समय कोई गोलीबारी नहीं होगी।"

उन्होंने कहा, "आश्वासन मिलने के बाद, हमने अपना बचाव अभियान शुरू किया। इस तरह हम अपने बच्चों को यूक्रेन से बाहर निकालने में सफल रहे।"

भारत ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से कैसे निकाला?

गौरतलब है कि मार्च में रूसी सेना ने अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमले के बाद, 20,000 से अधिक भारतीय नागरिक युद्ध प्रभावित देश में फंस गए थे। इसके बाद, केंद्र सरकार ने अपने फंसे हुए नागरिकों की त्वरित निकासी सुनिश्चित करने के लिए, एक संयुक्त नागरिक और सैन्य प्रयास 'ऑपरेशन गंगा' शुरू किया। प्रारंभ में, भारत ने यूक्रेन में निकासी प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए अपनी नागरिक एयरलाइनों का उपयोग किया, लेकिन 1 मार्च को भारतीय वायु सेना (IAF) को मदद के लिए बुलाया गया।

बता दें कि, भारत ने रोमानिया, पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्दोवा सहित यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते से अपने नागरिकों को सुरक्षित रूप से वापस निकाला। इससे पहले इन सभी नागरिकों को यूक्रेन से इन देशों की सीमा में सड़क मार्ग से लाया गया। यूक्रेन में, सरकार ने लगभग 20,000 भारतीयों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत लगभग 80 उड़ानें चलाई थीं।

यह भी पढ़ें: Operation Ganga: ‘ऑपरेशन गंगा’ - एक जटिल मानवीय ऑपरेशन की दास्तान

यह भी पढ़ें: EAM Jaishankar ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर राज्यसभा में दी जानकारी; कहा- 'ऑपरेशन गंगा के जरिए निकाले गए 22 हजार भारतीय'

Advertisement

Published October 17th, 2022 at 22:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo