Advertisement

Updated March 31st, 2020 at 22:35 IST

बड़ा खुलासा: मरकज कांड पर मौलाना का ऑडियो टेप आया सामने, बोले- 'ये वक्त मस्जिदों को बंद करने का नहीं'

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मुफ्ती वजाहत कासमी ने कहा मरकज के अध्यक्ष मौलाना साद की जिद की वजह से यह कोरोना वायरस फैल रहा है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां आने वाले उन हजारों लोगों की तलाश और उन्हें आइसोलेट करने की मुहिम शुरू हो चुकी है, जो यहां हुए धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। लेकिन इसे लेकर रिपब्लिक भारत आपके सामने एक सनसनी खेज खुलासा करने जा रहा है। दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के अध्यक्ष मौलाना साद का एक कथित ऑडियो टेप सामने आया है जिसमें वह मस्जिद और मदरसों को लॉकडाउन के दौरान खुला रखने का संदेश दे रहा हैं। हांलाकि रिपब्लिक भारत इस ऑडियो टेप की पुष्टि नहीं करता हैं। 

मौलाना साद के इस ऑडियों पर बात करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मुफ्ती वजाहत कासमी ने कहा कि पीएम मोदी के लॉकडाउन मुहिम को तोड़ने के लिए मरकज की यह साजिश है। मरकज के अध्यक्ष मौलाना साद की जिद की वजह से यह कोरोना वायरस फैल रहा है। उनपर केस दर्ज होना चाहिए। 


इस वीडियो पर बात करते हुए मरकज मस्जिद के समन्वयक शकील फरीदी ने कहा कि कोरोना वायरस कपड़े और धर्म देख कर नहीं फैलता। 


बता दें यूपी से मरकज जाने वाले 157 लोगों में से 95% को ट्रेस कर लिया गया है। राजस्थान ने भी उन लोगों की लिस्ट मंगवाई है, जो मरकज में शामिल हुए थे। हालांकि, राज्य सरकार के पास अभी यह जानकारी नहीं है कि कितने लोग यहां से मरकज में गए थे।

इधर मरकज में आए लोगों का इलाज कर रहे एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट जेसी पस्सी से रिपब्लिक भारत के संवाददाता ने जब बात की तो उन्होंने बताया कि 30 मार्च को निज़ामुद्दीन इलाके से 85 लोगों को लाया गया था। जिसके बाद 102 लोगों को 31 तारीख की सुबह तड़के तक लाया गया। जेसी पस्सी ने बताया कि जिन 85 लोगों को 30 मार्च को अस्पताल में लाया गया था, उनमें से ज़्यादातर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही उन्होंने बताया कि बाकि बचे लोगों की रिपोर्ट आने में 24 से 48 घंटे लगेंगे। लेकिन अभी तक की रिपोर्ट को देखा जाए तो लगता है कि ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आ सकती है। लेकिन फिर भी हमे रिपोर्ट आने तक इंतज़ार करना होगा। साथ ही जेसी पस्सी ने कहा कि हम हर हालत से निपटने के लिए तैयार है। अस्पताल में बेड्स और आईसोलेशन वार्ड/बेड्स की पूरी व्यवस्था की गई है। ताकि पीड़ितों का इलाज किया जा सके।


जेसी पस्सी ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल ही नही जीबीपंथ अस्पताल को भी कोरोना सस्पेक्टेड लोगों की जांच और इलाज के लिए तैयार किया गया। इसके लिए डॉक्टर्स और बाकी दूसरा स्टाफ भी दिन रात लगा हुआ है। कोरोना सस्पेक्टेड लोगों के टेस्ट और इलाज के लिए विशेष रूप से डॉक्टर्स को ट्रेंड किया गया है। कोरोना सस्पेक्टेड लोगों के संपर्क में डॉक्टर्स और बाकी स्टाफ न आये इसके लिए विशेष सावधानियां बरती जा रही है। जिस किट के द्वारा कोरोना सस्पेक्टेड लोगों की जांच की जानी है वो किट अस्पताल में उपलब्ध है, जल्द ही हमे और किट उपलब्ध हो जाएंगी। जिससे हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच कर सकेंगे।

Advertisement

Published March 31st, 2020 at 22:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo