Advertisement

Updated December 7th, 2018 at 14:44 IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे.. हालत स्थिर

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नौवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत अचानक खराब हो गई. और वो एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हो गए.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नौवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई. दरअसल गडकरी शुक्रवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिस दौरान वो बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत सुधार है.

तबीयत स्थिर होने की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ने लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके लोगों को बताया कि अब वो अच्छे हैं. 

गड़करी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'सुगर लो होने की वजह से मेडिकल कंडीशन थोड़ी सी बिगड़ गई थी. मैंने डॉक्टर को दिखाया है और अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं आप सभी को मेरी मंगलकामना की दुआ के लिए आभार व्यक्त करता हूं.'

बता दें, मंत्री नितिन गडकरी अहमदनहर के राहुरी में महात्मा फुले कृषि कॉलेज विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. 

कार्यक्रम के अंत में भाषण खत्म होने के बाद राष्ट्र गान शुरू हुआ. जिस दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वो अपनी कुर्सी पर ही बेहोश हो गए. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव उनके बगल में बैठे थे. फिर उन्होंने मंत्री गडकरी को संभाला. डॉक्टरों की एक टीम तुरंत उनके पास पहुंची. इस दौरान गडकरी को पानी दिया गया. जब वो उठे तो फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री हेलिकॉप्टर के जरिए शिरडी पहुंचे थे. यहां से वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राहुरी कृषि विद्यापीठ पहुंचे थे. यहां उन्होंने लगभग एक घंटे तक भाषण दिया. इसके बाद कार्यक्रम के अंत में उन्हें चक्कर आ गया. फिलहाल  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हालत पहले से बेहतर है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.

गौरतलब है, NDA सरकार में नितिन गडकरी के पास कई प्रमुख पोर्टफोलियो हैं. वो इस सरकार में शुरुआत से ही सड़क परिवहन मंत्री रहे हैं और अब नदी विकास और गंगा कायाकल्प के प्रभारी मंत्री भी हैं.

Advertisement

Published December 7th, 2018 at 14:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo