Advertisement

Updated December 12th, 2019 at 11:50 IST

निर्भया कांडः यूपी के डीजी जेल का बड़ा बयान, "तिहाड़ जेल ने 2 जल्लादों को जल्द देने की मांग की"

निर्भया को इंसाफ मिलने ही वाला है 7 साल के लंबे इंतजार के बाद अब निर्भया के कातिलों को फांसी देने की तैयारी हो रही है ।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

साल 2012 में हुए इंसानियत को शर्मसार करने देने वाला निर्भया कांड में पीड़िता के परिवार समेत पूरे देश को इंसाफ का इंतजार है। 7 साल पहले हुए इस कांड के गुनाहगारों को अभी तक फांसी नहीं हो पाई है, क्योंकि चारों दोषियों को फांसी देने वाली दया याचिका पर अभी राष्ट्रपति की ओर से अंतिम फैसला नहीं आ पाया है लेकिन इनदिनों तिहाड़ जेल की गतिविधी पर नजर डाले तो लग रहा है कि दोषियों को फांसी देने की तैयारी जोरों- शरों से चल रही है।  

खबर ये है कि निर्भया के दोषियों को लेकर तिहाड़ प्रशासन अलर्ट पर है। निर्भया के सभी दोषियों को एक ही सेल में रखा गया है यानी चारों दोषियों को एक साथ रखा गया है,जिन पर तिहाड़ जेल प्रशासन की पैनी नजर है। उनपर नजर रखने के लिए 8 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है,चारों दोषियों को डॉक्टर की निगरानी में भी रखा जा रहा है। यहां तक कि दोषियों को अकेले बाथरूम तक नहीं जाने दिया जा रहा। 
माना जा रहा है बहुत जल्द इन्हें फांसी दी जाने वाली है और ये उसी की तैयारी है। जेल प्रशासन को बस अगले आदेश का इंतजार है या यूं कहें कि सभी दरिंदों के डेथ वॉ़रंट का इंतजार हो रहा है।

निर्भया को इंसाफ मिलने ही वाला है 7 साल के लंबे इंतजार के बाद अब निर्भया के कातिलों को फांसी देने की तैयारी हो रही है ।  उत्तर प्रदेश के डीजी जेल ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में साफ किया कि तिहाड़ जेल ने उनसे फौरन दो जल्लाद की मांग की है बिहार के बक्सर जेल से फांसी का फंदा तैयार हो चुका है। उत्तर प्रदेश से जल्लाद भी मांगा गया है, जाहिर है ये सारी बातें ये बताती हैं कि फांसी की तैयारी तेजी से चल रही है। जेल प्रशासन को अब सिर्फ डेथ वॉरंट का इंतजार है । 
 
रिपब्लिक भारत लगातार मुहिम चला रहा है कि निर्भया के दरिंदों को फांसी दो और उनकी तस्वीर देश के सामने रखा जाए ताकि ऐसे दरिंद़ों के अंदर खौफ पैदा हो सके। वे ऐसी किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले 100 बार सोचें।

Advertisement

Published December 12th, 2019 at 11:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo