Advertisement

Updated November 28th, 2018 at 17:27 IST

पाक पीएम इमरान खान ने रखी करतारपुर कॉरिडोर की नींव, सिद्धू बोले- बहुत हुआ खूनखराबा, अब बढ़े भाईचारा

सिद्धू ने कहा , गुरु नानक देव जी ने एकता का संदेश दिया था. हमें एक दूसरे को देखने को नजरिया बदलना होगा . उ

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

भारत के बाद पाकिस्तान में भी बुधवार को सीमा के करीब स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव डाल दी गई. पाक के पीएम इमरान खान ने कॉरिडोर का शिलान्यास किया.  समारोह में पाकिस्तान के न्योते पर भारत सरकार मंत्री हरसिमरत कौर , हरदीप पुरी और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू हिस्सा लेने पहुंचे. पाकिस्तान के नरोवाला में वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान, भारत की प्रतिनिधि हरसिमरत कौर बादल , हरदीप पुरी, इमरान के दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू ने कॉरिडोर ने नींवपत्थर रखी. 

 करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखने के पाकिस्तान सरकार के कार्यक्रम में बोलते हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पहल के लिए भारत सरकार समेत पाकिस्तान पीएम इमरान खान का शुक्रिया अदा किया है. 


सिद्धू ने कहा , गुरु नानक देव जी ने एकता का संदेश दिया था. हमें एक दूसरे को देखने को नजरिया बदलना होगा . उन्होंने पाकिस्तान के वजीर-ए- आजम और बाकी सब वो लोग जो यहां मौजूद है वो मेरी पगड़ी के लड़ है . सिद्धू ने अपने ही अंदाज में कहा, '' हिंदुस्तान जीवे, ते पाकिस्तान जीवे .. ये सारा जहां जीवे.. सूरज चांद सितारे ये सारा आसमान जीवे.. मेरा याद दिलदार इमरान खान जीवे.

सिद्धू ने कहा - भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत खून खराबा  हो चुका है अब भाईचारा बढ़ाने का वक्त है. दोनों देश एक दूसरे का साथ ही बढ़ सकते हैं.सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर खुलने पर दोनों देश के हुकमरानों का शुक्रिया अदा किया . 

यह भी पढ़े - सिद्धू के बाजवा को झप्पी देने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा - 'धोखेबाज व्यक्ति से गले लग आए. . .'

इसी समारोह में शरीक केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा , हमारी कौम के लिए ऐतिहासिक दिन है.70 साल से हर सिख की अरदास है. लाखों करोड़ो अरबों अरदासों के बाद ये मुरिदों की मुराद पूरी होने जा रही है. जो 70 सालों में नहीं हो पाया उस मालिक की कृपा हुई, जिसके हाथ में वो सेवा लिखी थी उनके हाथों पूरी हुई है.

यह भी पढ़े- सिद्धू ने बाजवा से मिलाया हाथ... पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर की रखी नींव. . .

Advertisement

Published November 28th, 2018 at 17:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo