Advertisement

Updated April 4th, 2019 at 18:44 IST

National Approval Ratings | पंजाब में NDA को लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस जीत की ओर

National Aproval Rating के अनुसार अगर आज चुनाव होते है तो पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर फर उभरती दिख रही है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम चर्चाएं फिजाओं में गूंज रही है. चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग अमूमन मार्च के पहले हफ्ते में कर सकता है. लेकिन चुनाव से पहले रिपब्लिक भारत - सी वोटर के साथ मिलकर देश का ताजा मूड़ जानने की कोशिश की है.

रिपब्लिक टीवी और सी वोटर के National Aproval Rating के मुताबिक पंजाब में एनडीए और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. नरेंद्र मोदी को यहां 34.7 फीसदी जनता और राहुल गांधी को 44.0 फीसदी जनता पीएम उम्मीदवार के तौर पर पसंद करती है. 

पंजाब की 13 सीटों में यूपीए को 12 और एनडीए को 1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.

National Aproval Rating के अनुसार सत्तारूढ़ अकाली गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. वहीं विधानसभा में कांग्रेस और एनडीए को कड़ी टक्कर देने वाली पार्टी का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. 

National Aproval Rating के अनुसार अगर आज चुनाव होते है तो पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर फर उभरती दिख रही है. दिलचस्प बात यह है कि पंजाब कांग्रेस की यह बढ़त राहुल गांधी के चुनाव प्रचार दूर रहने पर दिख रही है. 

 यह कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 1984 दंगों के केस में सज़ा मिलने का बाद का अनुमान है. 

यह भी पढ़े-|National Approval Ratings| महाराष्ट्र में अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को मिलेगा 37 प्रतिशत वोट

बता दें करतारपुर कॉरिडोर बनाने की घोषणा के बाद पंजाब में सिख श्रद्धालुओं के बीच खुशी की लहर है . वहीं सरकारें भी इस काम को जल्दी पूरा कराने में जुटा हुआ है. वहीं इस दौरान पंजाब को दो दिग्गज नेता पाकिस्तान गए थे.  हालांकि National Aproval Rating पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा है. 

वहीं दो महीने पहले रिपब्लिक टीवी के सनसनी खेज स्टिंग ऑपरेशन में खुलासे का बाद आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचा है. 300 दिनों में 4.1 फीसदी लोगों ने आप को नापसंद किया है. 

इस स्टिंग ऑपरेशन में खालिस्तानी समर्थक गुरचरण सिंह ने खुलासा करते हुए दावा किया कि, '' दल खालसा ने 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सर्मथन किया था. ''
 

Advertisement

Published January 24th, 2019 at 17:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo