Advertisement

Updated August 4th, 2021 at 06:59 IST

झारखंड के सराइकेला में खरखई नदी में मां और उसके दो बच्चे डूबे

राजनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से बीती रात मां और बेटी के शव नदी से बाहर निकाले।

PIC Credit- @Dashrathiparichha/facebook
PIC Credit- @Dashrathiparichha/facebook | Image:self
Advertisement

झारखंड में सराइकेला-खरसांवा जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में खरकई नदी के किनारे सोमवार की शाम टहलने गयी एक महिला का 12 वर्षीय बेटा पैर धोने के दौरान तेज धारा में बह गया, जिसे बचाने के प्रयास में स्वयं वह एवं उसकी नौ वर्ष की बेटी भी नदी में बह गयी जिससे तीनों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से 1171 गांव प्रभावित, 1600 लोगों को बचाया : चौहान

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सराइकेला खरसांवा के राजनगर थाना क्षेत्र में खरखई नदी के किनारे सोमवार की शाम तीस वर्षीया रेणू अपने बेटे 12 वर्षीय शुभम् और नौ वर्षीया बेटी पंखुड़ी के साथ टहलने पहुंची थी। नदी के किनारे खेल रहे उसके बेटे शुभम् ने नदी के पानी में अपना पैर धोने की जिद की। लेकिन जैसे ही वह नदी में पैर धोने के लिए उतरा तेज धारा के चलते वह नदी में बह गया। अपने बेटे को नदी में बहता देखकर रेणू भी नदी में कूद गयी लेकिन वह खुद भी नदी की तेज धारा में डूब गयी और उसके पीछे उसकी नौ वर्षीया बेटी भी नदी की चपेट में आकर तेज धारा में बह गयी।

यह भी पढ़ें : लालू ने चिराग के साथ गठजोड़ की वकालत की, लोजपा नेता ने आभार जताया

राजनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से बीती रात मां और बेटी के शव नदी से बाहर निकाले लेकिन शुभम् का शव आज नदी से बाहर निकला जा सका जिसके बाद तीनों शवों को अंत्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Advertisement

Published August 4th, 2021 at 06:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo