Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 23:18 IST

Modi Meet With CEOs: पीएम मोदी की Qualcomm के सीईओ अमोन से मुलाकात, 5G को लेकर भारत में निवेश पर चर्चा

पीएम मोदी ने अमेरिका (PM Modi US Visit)  में अपने कार्यक्रम की शुरुआत टेक्नोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के सीईओ क्रिस्टिआनो ई अमोन (Cristiano R Amon) के मुलाकात करके की।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं। उन्होंने अमेरिका (PM Modi US Visit)  में अपने कार्यक्रम की शुरुआत टेक्नोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टिआनो ई अमोन (Cristiano R Amon) के मुलाकात करके की। इस दौरान पीएम मोदी ने अडोबी समेत पांच कंपनियों के सीईओ से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने इस बैठक में भारत में निवेश, 5G टेक्नोलॉजी (5G Technology) समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पीएम मोदी और अडोबी के सीईओ ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजनाओं और इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: 24 सितंबर को पीएम मोदी और जो बाइडेन की होगी मुलाकात; ये रहेगा मीटिंग का मुख्य एजेंडा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टिआनों ई ओमान के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। हमने भारत में अधिक से अधिक सार्वजनिक भलाई और तकनीकी अवसरों के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के बारे में बात की। वो 5G में भारत की प्रगति और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए PM-WANI जैसे हमारे प्रयासों में रुचि रखते हैं।'

क्वालकॉम के सीईओ ने निवेश के लिए भारत को बताया शानदार

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्वॉलकॉम के सीईओ अमोन ने मीडिया से बातचीत में भारत को 'निवेश के लिए बेहतरीन जगह' बताया।

क्रिस्टियानो अमोन ने कहा, "हमें भारत के साथ अपनी साझेदारी पर बहुत गर्व है। हम भारत के साथ मिलकर जो कुछ भी कर रहे हैं उससे खुश हैं। हमने प्रौद्योगिकी के भविष्य के बारे में बात की। हमने 5जी के बारे में बात की। हमने भारत में प्रौद्योगिकी के निर्यात के रूप में उद्योग को आगे बढ़ाने के अविश्वसनीय अवसरों के बारे में बात की, जैसा कि हम भारत में 5G द्वारा सक्षम डिजिटल परिवर्तन के बारे में सोचते हैं। हमने सेमी-कंडक्टर के बारे में बात की। यह बातचीत का एक महत्वपूर्ण विषय था। बातचीत से बहुत खुश हैं और हम हर चीज से बहुत खुश हैं।" 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी 27 सितंबर को 'प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन' करेंगे लॉन्च, जानिए आम जनता को कैसे मिलेगा फायदा!

5G तकनीक को सुरक्षित बनाने के लिए भारत के जोर को देखते हुए, आमोन के साथ पीएम मोदी की बैठक महत्वपूर्ण रही। बता दें कि सैन डिएगो स्थित कंपनी वायरलेस तकनीक से संबंधित सेमी कनडक्टर सॉफ्टवेयर और सेवाएं बनाती है।
 

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 23:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo