Advertisement

Updated November 3rd, 2018 at 16:18 IST

जैकेट बनाने वाली कंपनी ने कहा- 'PM मोदी ने जो जैकेट दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को दिये वो 'मोदी जैकेट' ही है '

नेहरू जैकेट बनाम मोदी जैकेट विवाद पर नया मोड़ आया है. जैकेट बनाने वाली कंपनी ने ये साफ कर दिया कि ये जैकेट 'मोदी जैकेट' ही है

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

नेहरू जैकेट बनाम मोदी जैकेट को लेकर हाल के दिनों में उस वक्त घमासान मच गया, जब जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पूछा कि अभी तक तो उन्होंने नेहरू जैकेट के बारे में सुना था. यह मोदी के नाम की कब से हो गई. लेकिन जैकेट बनाने वाली कंपनी ने ये साफ कर दिया कि ये जैकेट 'मोदी जैकेट' ही है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक जैकेट बनाने वाली कंपनी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो जैकेट दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन को दिये वो 'मोदी जैकेट' ही है.

दरअसल बुधवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जैकेट भेजने के लिए धन्यवाद दिया था. जिसके बाद अब्दुल्ला ट्वीट कर सवाल खड़े कर दिया.

बता दें, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि अभी कुछ दिन पहले भारत यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि वह इन जैकेट में काफी अच्छे लगते हैं. जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कुछ जैकेट भेजे हैं. ये सभी भारतीय परंपरा के आधुनिक जैकेट हैं, जो 'मोदी जैकेट' के नाम से मशहूर हैं. मून नो जो फोटो ट्वीट की है उसके लेबल पर मोदी का नाम साफ दिखाई दे रहा है.

उमर अब्दुल्ला के सवाल के बाद राजनीतिक बवाल

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के ट्वीट के बाद उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया और कहा कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को जैकेट भेजना अच्छी बात है लेकिन इसे भेजने के पहले मोदी अपने नाम का लेबल क्यों नहीं हटाया. अब्दुल्ला ने लिखा है कि ''जबसे उन्होने होश संभाला है इस जैकेट को नेहरू जैकेट के रूप में देखते आए हैं. लेकिन कोरियन राष्ट्रपति को जो जैकेट भेजी गई है उसमें मोदी के नाम का लेबल लगा हुआ है. अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि 2014 से पहले ''मोदी जैकेट'' का कोई अस्तित्व नहीं था. इस मसले पर सिर्फ उमर अब्दुल्ला ही नहीं अन्य लोगों ने भी ट्वीट कर सवाल उठाया. लेकिन जैकेट बनाने वाली कंपनी के मुताबिक जो बात सामने आई है उसके बाद किसी का भी कुछ भी बोल पाना मुनासिब नहीं होगा. ''

Advertisement

Published November 2nd, 2018 at 22:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo