Advertisement

Updated March 6th, 2019 at 13:34 IST

दिग्विजय सिंह की PM मोदी को चुनौती, 'हिम्मत है तो मेरे खिलाफ मामला दायर कराइए'

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी जी आपने व आपके मंत्री गणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं आपके अनेक भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं।’’

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ कहकर भाजपा के निशाने पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि अगर उनमें साहस है तो वह उनके खिलाफ दिल्ली में मामला दायर कराएं।

सिंह ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस कथित बयान को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा जिसमें मौर्य ने कहा था कि पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के साथ ‘बड़ी दुर्घटना’ हुई।

उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी मौर्य के बयान के बारे में कुछ कहेंगे? 

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी जी आपने व आपके मंत्री गणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं आपके अनेक भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्री गण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं, देशद्रोही मानते हैं, वह मैंने दिल्ली से किया था जहॉं की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है। अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें।’’ 

सिंह ने कहा, ‘‘पुलवामा आतंकी हमले को मैंने “दुर्घटना” कह दिया तो मोदी जी से लेकर तीन केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये। उत्तर प्रदेश में भाजपा के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का बयान कृपया सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिये, सभी देशवासियों और विशेष तौर पर उसमें शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी। जो उसे दुखद दुर्घटना न मानें तो यह उनका विवेक है।’’ 

 

सिंह ने कहा, ‘‘आज तक मोदी जी ने पुलवामा के आतंकी हमले में खुफिया विफलता के बारे में क्या कार्यवाही की, कौन उसके लिए ज़िम्मेदार है, देश को अवगत नहीं कराया। क्या इस विषय पर मोदी जी किसी को ज़िम्मेदार ठहराते हैं या नहीं? क्या एनएसए, आईबी प्रमुख और रॉ प्रमुख से आपने स्पष्टीकरण माँगा?’’ 

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया था जिसमें उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का उल्लेख ‘दुर्घटना’ के तौर पर किया था। 

हालांकि बाद में सिंह ने कहा कि इसमें किसी को कोई शक नहीं है कि यह आतंकी हमला था, लेकिन ‘मोदी जी की ट्रोल आर्मी’ मूल प्रश्नों के उत्तर देने से इनकार कर रही है।

(इनपुट- भाषा)


 

Advertisement

Published March 6th, 2019 at 13:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
11 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Hospital beds
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo