Advertisement

Updated October 14th, 2018 at 16:48 IST

एमजे अकबर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को बताया झूठा, कहा- कानूनी रास्ता अपनाएंगे

उन्होंने कहा कि झूठ के पाँव नहीं होते हैं लेकिन उनमें ज़हर होता है जिससे दौरे पड़ने लग सकते हैं. उन्माद फैल सकता है.  यह बहुत निराशाजनक है.  

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगे यौन शोषण के कई आरोपों के बाद उनके इस्तीफे की मांग हर तरफ उठ रही है. वहीं अब इस पूरे मामले पर एमजे अकबर ने बयान आया है. उन्होंने तया किया है कि वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि झूठ के पाँव नहीं होते हैं लेकिन उनमें ज़हर होता है जिससे दौरे पड़ने लग सकते हैं. उन्माद फैल सकता है.  यह बहुत निराशाजनक है.  मैं उचित क़ानूनी कार्रवाई करूँगा. इन झूठे और बेबुनियाद आरोपों से मेरी छवि को अपूर्णीय क्षति पहुंची है.  

अकबर ने कहा “ कुछ तबक़ों में बिना सबूत के आरोप लगाना वायरल फीवर बन गया है. जो भी मामला हो, मैं वापस आ गया हूँ, मेरे वकील इन बेबुनियाद आरोपों को देखेंगे और क़ानूनी कार्रवाई का रास्ता तय करेंगे। आम चुनावों से कुछ महीने पहले ये तूफ़ान क्यों खड़ा किया गया है? क्या कोई एजेंडा है? ये सब झूठ है। मेरी प्रतिष्ठा और नेकनामी को अपूरणीय क्षति पहुँची है”

“ प्रिया रमानी ने एक साल पहले अभियान शुरू की थी. तब मेरा नाम भी नहीं लिया था क्योंकि उन्हें पता है कि स्टोरी गश्त है. हाल में जब पूछा गया कि नाम क्यों नहीं लिया तो एक ट्वीट में जवाब दिया कि उसने कुछ किया नहीं . “

''अगर मैंने कुछ नहीं किया, तब स्टोरी हैं कहाँ ? कोई स्टोरी नहीं है. लेकिन इसके आधार पर बेबुनियाद आरोपों की झड़ी लगा दी गई . जो कभी नहीं हुआ.  इधर उधर की बातें सुनकर कहा गया.''


बता दें रविवार सुबह एमजे अकबर विदेश दौरे जब दिल्ली वापस लौटे तो मीडिया ने उनसे उनके इस्तीफे के बारे में सवाल पूछा था जिसपर अकबर ने चुप्पी साध ली थी. 

याद दिला दें कि भारत में #MeToo मुहिम के तहत महिलाएं अपने ऊपर हुए शोषण के बारे में जिक्र कर रही हैं.

इसी सिलसिले में पत्रकार से नेता बने एमजे अकबर पर लगभग 13 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. बीजेपी के कई नेताओं ने भी अकबर से इस पूरे मामले पर सफाई देने की बात कही थी. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अकबर के इस्तीफे की मांग की थी. 

बता दें, एमजे अकबर कई अखबारों और पत्रिकाओं में संपादक रह चुके है. साल 2017 में भी एक महिला पत्रकार ने बताया था कि उसने बॉस ने उन्हें होटल के कमरे में जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाया था. प्रिया रमानी ने ट्वीट किया है कि एमजे अकबर ने होटल रूम में इंटरव्यू के दौरान कई महिला पत्रकारों के साथ आपत्तिजनक हरकतें की हैं. पत्रकार प्रिया रमानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एमजे अकबर का नाम लिखते हुए लिंक शेयर किया था.

Advertisement

Published October 14th, 2018 at 16:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo