Advertisement

Updated October 27th, 2020 at 18:32 IST

कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश, कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक रहेगा लॉकडाउन

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक छह को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। गृहमंत्रालय ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में 30 नंवबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके साथ ही कहा है कि, कंटेनमेंट जोन के बाहर अनलॉक-पांच वाले यानी की 30 सितंबर को जारी किए गए दिशानिर्देश ही लागू रहेंगे। यह जानकारी गृहमंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी।

30 सितंबर को जारी किए गए दिशानिर्देशों में कहा गया था कि केंद्र की मंजूरी को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पांबदी रहेगी, जबकि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चरणबद्ध तरीके से स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को खोलने पर फैसला करने की अनुमति प्रदान की गई थी।

कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले इलाके में बैठने की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स, व्यापार प्रदर्शनी, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और इसी तरह के स्थानों पर गतिविधियों की अनुमति दी गई है।

इसके साथ ही कहा गया था, चुनावी राज्य बिहार और उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक जमावड़े में बंद जगहों या हॉल में अधिकतम 200 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति होगी।

इसे भी पढ़ें: रिपब्लिक की सागरिका को मुंबई पुलिस का समन, एकजुटता दिखाने के लिए अर्नब गोस्वामी उनके साथ पहुंचे स्टेशन

हालांकि गृहमंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि सभी राज्यों के मुख्य सचिवों जमीनी स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बढ़ावा दें, जैसे की मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, हाथ धुलना, बिना वजह बाहर न निकलना। 

कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी और इसे 31 मई तक बढ़ा दिया गया था। वहीं एक जून से देश में अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई थी, जिसके बाद से केंद्र सरकार चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों में धीरे-धीरे चीजों में ढील दे रही है।

भारत में कोरोना 

वर्तमान में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घट रही है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या  79,46,429 हैं, जिनमें से 72,01,070 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 1,19,502 लोगों की इस महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई है। देश में कुल सक्रिय मामलों 6,25,857 पर हैं।

Advertisement

Published October 27th, 2020 at 18:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo