Advertisement

Updated October 21st, 2018 at 13:11 IST

#MeToo: यौन शोषण के आरोपों में घिरे अनु मलिक ने टीवी शो Indian Idol 10 छोड़ा

सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र अनु मलिक पर सिंगर श्वेता पंडित , सोना महापात्रा और दो अनाम महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र अनु मलिक पर अब तक चार महिलाओं ने मीटू कैंपेन के तहत यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. इसके बाद अनु मलिक ने बयान जारी कहा कि ''मैने इंडियन आयडल से ब्रेक लेने का फैसला किया है क्योंकि फिलहाल मैं अपने कामकाज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा हूं. '' सोनी टीवी ने इस पर अपनी हामी भर दी है. 

बता दें सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र अनु मलिक पर सिंगर श्वेता पंडित , सोना महापात्रा और दो अनाम महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. इन आरोपों के बाद अब अनु मलिक उस सिंगिग रिऐल्टी शो को छोड़ दिया है. जिसमें वह जज की भूमिका में थे. 

अनु मलिक पर लगे आरपों के बाद से ऐसी सुगबुगाहट थी कि चैनल इस पर अपना कोई स्टैंड सार्वजनिक करे. हालांकि , इस मुद्दे को लेकर लगातार मिटिंग्स हो रही थीं ताकि तय किया जा सके कि आखिर इसे लेकर क्या कदम उठाया जाए . लेकिन अनु मलिक ने खुद ही इस शो को अलविदा कह दिया है. अब वह इस शो की शूटिंग नहीं करेंगे. 

इस बीच टीवी शो के पांचवें सीजन में स्टाफ मैंबर रही एक महिला ने कहा है कि वह कई महिलाओं के बारे में जानती हैं जिन्हें अनु मलिक के हाथों शोषण का शिकार होना पड़ा. 

सिंगर श्वेता पंडित ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर मीटू कैंपेन के तहत अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. श्वेता ने पोस्ट में बताया कि यह सब साल 2001 में हुआ था, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं. उस समय वह सबसे यंग सिंगर थीं. एक दिन अनु मलिक ने उस समय मैनेजर रहे मुस्तफा ने उन्हें कॉल किया और गाने का ऑफर दिया . 

श्वेता ने आगे लिखा, '' उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने बहुत अच्छे से गाना गाया है. इसके बाद अनु मलिक ने मुझे कि मैं सुनिधि चौहान और शान के साथ तुम्हें यह गाना दूंगा लेकिन पहले मुझे किस दो. जिसके बाद वह मुस्कुरा दिए. वह सबसे डरावनी मुस्कान थी. उनकी बात सुनते ही मैं सत्ते में आ गई. मेरा चेहरा डर से पीला पड़ गया. '' उन्होंने आगे कहा कि उस समय वह सिर्फ 15 साल की थीं और स्कूल में पढ़ती थीं.

Advertisement

Published October 21st, 2018 at 12:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo