Advertisement

Updated January 11th, 2019 at 23:28 IST

AAP नेता मीरा सान्याल का निधन, पार्टी खेमे में दौड़ी शोक की लहर

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता मीरा सान्याल का निधन हो गया है जिसके चलते आम आदमी पार्टी के पूरे खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता मीरा सान्याल का निधन हो गया है जिसके चलते आम आदमी पार्टी के पूरे खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है. मीरा सान्याल लंबी बीमारी से ग्रसित थी. एक सफल बैंकर मीरा सान्याल अब नहीं रहीं, 57 साल की मीरा सान्याल ने रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के देश के मुख्य कार्यकारी के रूप काम किया और नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था.

30 साल तक बेहद सफल बैंकर रहीं मीरा सान्याल ने साल 2009 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राजनीति में दांव आजमाया था. उन्होंने साउथ मुंबई से 2009 के लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की थी. और फिर साल 2014 में आम आदमी पार्टी का दामन थामकर राजनीति में तत्पर थी.

आम आदमी पार्टी ने इस क्षति को लेकर शोक संदेश जारी किया है. और ट्वीट करके भी दुख जाहिर किया है.

सान्याल के निधन के बाद राजनीति गलियारों में मानो जैसे मातम पसर गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि दुख व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है.

वहीं मनीष सिसोदिया ने शोक व्यक्त करते हुए मीरा सान्याल की आत्मा के शांति की कामना की है.

संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि आम आदमी पार्टी की समर्पित साथी सौम्यता और सहजता की प्रतीक मीरा सान्याल जी के आकस्मिक निधन से हम सभी अत्यंत दुखी हैं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

 

Advertisement

Published January 11th, 2019 at 23:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo