Advertisement

Updated February 27th, 2019 at 09:14 IST

सुषमा स्वराज ने चीन में उठाया 'एयर स्ट्राइक' का मुद्दा, कहा- ''आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग का समय आ गया है''

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि आतंकी संगठन जैश हमले की तैयारी कर रहा था, इसलिए  हमने कार्रवाई की।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

चीन के वुहान में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उठाया जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात की। इस दौरान सुषमा स्वराज ने सीधे तौर पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना होगा। इस बैठक में चीन के अलावा रूस के भी विदेश मंत्री शामिल हुए।

भारत की ओर से पीओके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद सुषमा स्वराज ने आज चीन के वुहान में बड़ा बयान दिया है। चीनी विदेश मंत्री वॉन्ग यी और रूस के विदेश मंत्री के सामने सुषमा स्वराज ने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग का समय आ गया है।

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि आतंकी संगठन जैश हमले की तैयारी कर रहा था, इसलिए  हमने कार्रवाई की।

उन्होंने कहा, ''आतंकवाद आज दुनिया के सबसे बड़े खतरों में से एक है। हमारे सुरक्षा बलों पर हाल ही में पुलवामा में आतंकवादी हमला किया गया। जैश-ए-मोहम्मद, जो कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन है, संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों ने उस पर मुकदमे चलाए हैं। हमने CRPF के 40 जवानों को खो दिया, जबकि कई अन्य गंभीर रुप से घायल हैं। ये हमले याद दिलाते हैं कि सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने और इसके खिलाफ निर्णायक फैसला लेने की ज़रूरत है। पुलवामा हमले के बाद अंतरर्राष्ट्रीय समुदाय ने भी कहा कि वो जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करे, पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया बल्कि पाकिस्तान ने जैश के दावे को ही खारिज कर दिया। पाकिस्तान के बार-बार ऐसा करने के बाद और ये पता लगने के बाद कि जैश भारत के खिलाफ और भी ऐसे हमलों की योजना बना रहा है भारत ने जैश के ठिकानों पर हमला किया।''

गौरतलब है कि 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। वहीं मंगलवार, 26 फरवरी को तड़के भारत ने पाकिस्तान के भीतर हवाई हमला कर कई बड़े आतंकवादी शिविरों को तबाह कर दिया।

रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर हुई इस मुलाकात के दौरान स्वराज ने ये भी कहा, ‘‘मैं ऐसे वक्त में चीन आयी हूं जब भारत में शोक और गुस्से का माहौल है। यह जम्मू-कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ सबसे भीषण हमला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमला पाकिस्तान स्थित और समर्थिक संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया है।’’

Advertisement

Published February 27th, 2019 at 09:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo