Advertisement

Updated March 12th, 2019 at 17:31 IST

ममता बनर्जी की बीजेपी को चेतावनी, कहा- '19 मई मोदी सरकार के सत्ता से बाहर का संकेत होगी"

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 19 मई मोदी सरकार की समाप्ति की घोषणा है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा वार करते हुए कहा कि मेरी एक मात्र चुनौती मोदी सरकार को सत्ता से हटाने की है। 

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 19 मई मोदी सरकार की समाप्ति की घोषणा है, उन्होंने (मोदी सरकार) देश पर एक तरह का काला जादू कर दिया है। मेरी एक मात्र चुनौती मोदी सरकार को सत्ता से हटाने की है। 19 मई को एक पैर कफन में रहेगा।

बता दें, ममता बनर्जी ने यह बात जब कही, जब वो लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही थी।  सूची जारी करते हुए बनर्जी ने राफेल सौदे, कृषि संकट और रोजगार के घटते अवसरों सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर हमला किया।

ममता बनर्जी ने आगे राफेल मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि मैं राफेल मामले में पूरी तरह राहुल गांधी के साथ हूं, भाजपा सच बोलने पर एन. राम जैसे पत्रकारों को धमका रही है. 

उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि उनके पास ऐसी सूचनाएं हैं कि ‘‘वीवीआईपी’’ मतदाताओं को घूस देने के लिए हेलिकॉप्टरों और चार्टर्ड विमानों के जरिए धन पहुंचा रहे हैं । 

यह भी पढ़ें - ममता बनर्जी ने दिल्ली का किया रुख, पोस्टर में ये लिखकर किया गया स्वागत

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी ने कहा कि सूची में पार्टी के जिन सांसदों के नाम नहीं हैं, उन्हें पार्टी के काम में लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सूची में 41 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं हैं।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ओडिशा, असम, झारखंड, बिहार और अंडमान में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल को दो, 18 अप्रैल को तीन, 23 अप्रैल को पांच, 29 अप्रैल को आठ, छह मई को सात, 12मई को आठ और 19 मई को नौ सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 32 पर अभी तृणमूल काबिज है। आगामी चुनावों में ममता की पार्टी ने सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। 

Advertisement

Published March 12th, 2019 at 17:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo